scriptजानिए क्यों अलग हुए थे मधुबाला और दिलीप कुमार? शादी के बाद भी सच्चे प्यार को तरसती रही एक्ट्रेस | madhubala and dilip kumar breakup reason and she did not get true love | Patrika News
बॉलीवुड

जानिए क्यों अलग हुए थे मधुबाला और दिलीप कुमार? शादी के बाद भी सच्चे प्यार को तरसती रही एक्ट्रेस

एक जिद ने खत्म कर दिया था दिलीप कुमार और मधुबाला का रिश्ता
किशोर कुमार से शादी करने के बाद भी मधुबाला को नहीं मिला सच्चा प्यार
आखिरी दम तक प्यार के लिए तड़पती रहीं

Mar 13, 2021 / 11:58 pm

Neha Gupta

madhubala-dilip-kumar-love-story.jpg

MADHUBALA AND DILIP KUMAR

नई दिल्ली | बॉलीवुड की सबसे चर्चित रील लाइफ जोड़ी दिलीप कुमार और मधुबाला की रही। दोनों को जितना बड़े पर्दे पर पसंद किया जाता था उतना ही रियल लाइफ में भी लोग उनकी जोड़ी को पसंद किया करते थे। दोनों 9 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे, ऐसा लगता था कि वो एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने बॉलीवुड की आइकॉनिग जोड़ी को तोड़ दिया। मधुबाला ने अपने जीवन में प्यार कई बार किया लेकिन उन्हें हमेशा अकेलापन ही मिला। दिलीप और मधुबाला की एक जिद ने दोनों को अलग होने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी की लेकिन फिर भी उन्हें सच्चा प्यार नहीं नसीब हुआ।

9 साल के बाद रिश्ते में पड़ी दरार

मधुबाला और दिलीप कुमार की पहली बार मुलाकात फिल्म ताराना के सेट पर हुई थी। उसके बाद दोनों के प्यार की शुरुआत हुई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों का रिश्ता फिल्म की लोकेशन पर खत्म हुआ। फिल्म नया दौर की शूटिंग ग्वालियर में चल रही थी। वहीं दूसरी फिल्म की शूटिंग भी हो रही थी और उसी दौरान कुछ गुंडों ने महिलाओं पर हमला कर दिया। यहां तक कि उनके कपड़े भी फाड़ दिए थे। जिसके बाद मधुबाला के पिता परेशान हुए और उन्होंने शूटिंग लोकेशन बदलने की बात कही। मामला कोर्ट तक जा पहुंचा और वहां दिलीप कुमार ने मधुबाला के पिता को तानाशाह कह दिया था। दिलीप ने कोर्ट में फिल्म के डायरेक्टर का साथ दिया था और यहीं से दोनों के रिश्ते में दरार पड़ना शुरू हो गई थी।

madhu_dilip.png
एक ज़िद ने तबाह कर दिया दिलीप-मधुबाला का प्यार

मधुबाला चाहती थीं कि दिलीप कुमार एक बार उनके पिता से माफी मांग ले। लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। मधुबाला की बहन मधुर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आपा (मधुबाला) और दिलीप कुमार की सगाई हो चुकी थी। दोनों की फोन पर बात हुई थी जिसमें दिलीप कुमार ने कहा था कि अपने पिता को छोड़ दो और मैं तुमसे शादी कर लूंगा। वहीं आपा (मधुबाला) ने कहा कि मैं तुमसे शादी करूंगी बस तुम एक बार घर आकर पापा से सॉरी बोल दो और उन्हेंं गले लगा लो। दोनों की अपनी जिद थी जिसने उनके प्यार को तबाह कर दिया। मधुर ने ये भी बताया था कि उनके पिता ने मधुबाला से सगाई तोड़ने और माफी मंगवाने को कभी नहीं कहा।

madhubala_dilip.jpg
शादी के बाद किशोर कुमार ने मोड़ लिया मुंह

दिलीप कुमार से रिश्ता टूटने के बाद मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी कर ली। हालांकि उन्हें किशोर कुमार का प्यार भी नसीब नहीं हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद दोनों लंदन गए जहां डॉक्टर्स ने बताया कि मधुबाला के दिल में छेद है। उनके पास सिर्फ दो साल है। इसके बाद मधुबाला को किशोर कुमार ने उनके घर ये कहकर छोड़ दिया था कि वो अक्सर बाहर रहते हैं इस कारण उनकी देखभाल नहीं कर सकते। मधुबाला के आखिरी दिनों में किशोर कुमार ने भी उनका साथ छोड़ दिया तो वो बुरी तरह से टूट गई। दो-तीन महीनों में एक बार किशोर कुमार उनका हाल चाल लेते थे। हालांकि इस दौरान दिलीप कुमार भी मधुबाला से मिलने जाया करते थे। साल 23 फरवरी 1969 को मधुबाला ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उस वक्त वो मात्र 36 साल की थीं।

kishore_kumar.png

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जानिए क्यों अलग हुए थे मधुबाला और दिलीप कुमार? शादी के बाद भी सच्चे प्यार को तरसती रही एक्ट्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो