scriptB’Day Spl: इस एक्टर के प्यार में पागल थीं Lisa Hayden,कॉफी शॉप से बदली एक्ट्रेस की जिंदगी | Lisa Hayden celebrating her 34th birthday today | Patrika News
बॉलीवुड

B’Day Spl: इस एक्टर के प्यार में पागल थीं Lisa Hayden,कॉफी शॉप से बदली एक्ट्रेस की जिंदगी

लीजा हेडन (Lisa Hayden)आज मना रही है अपना 34 वां जन्मदिन
लीजा का जन्म 17 जून, 1986 को चेन्नई में हुआ था

Jun 17, 2020 / 02:40 pm

Pratibha Tripathi

birthdat_spcl.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में से एक लीजा हेडन(lisa haydon) एक मॉडल होने के साथ सफल एक्ट्रेस भी हैं। आज वो( lisa haydon birthday)अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रही हैं। 18 साल की कम उम्र से ही लीजा ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी। ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के बीच पली बढ़ी यह एक्ट्रेस हिन्दूस्तानी होने के साथ विदेशी माहौल में रहकर पली बढ़ी थीं क्योंकि इनके पिता हिंदुस्तानी और मां ऑस्ट्रेलियन हैं।

साल 2007 में लीसा ने ऑस्ट्रेलिया को छोड़ भारत आ गई और यहां आकर बॉलीवुड की ओर अपना रुख किया। भारत आने के बाद उन्होंने कई बड़े ब्रांड के विज्ञापन में काम किया।इसके अलावा वो कई फैशन मैग्जीन के कवर पृष्ठ का हिस्सा बनी। लिसा किंगफिशर गर्ल रह चुकी हैं

कॉफी शॉप में लीसा की किस्मत चमकी

दरअसल, एक बार लीजा कॉफी शॉप गई तभी अनिल कपूर की नजर उनके उपर पड़ी। पिर क्या था अनिल कपूर के कहने पर लीजा को फिल्म आयशा के लिए साइन कर लिया। और पहली फिल्म में काम करने के बाद उन्हें अच्छी खासी पहचान मिल गई। इस फिल्म में क्वीन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का आवार्ड भी मिला था

अपनी बोल्ड और हॉट फिगर से कायल करने वाली लीजा उस समय चर्चे पर ज्यादा आ जब बरूण धवन इनके हुस्न के कायल हो गए थे। उस वक़्त लीजा सिर्फ 17 साल की थी एक इंटरव्यू के दौरान वरुण ने इस बात का खुलासा भी किया था।

बता दे कि लीसा ने बॉलीवुड को रास्कल्स, द शौकिन्स, संता बंता, हाउसफुल 3 और ऐ दिल है मुश्किल जैसी हिट फिल्म दी हैं। इसके बाद साल 2016 में लीजा ने अपने बॉयफ्रेंड डीनो लालवानी से शादी की। लीसा अपने दो बेटों के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / B’Day Spl: इस एक्टर के प्यार में पागल थीं Lisa Hayden,कॉफी शॉप से बदली एक्ट्रेस की जिंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो