साल 2007 में लीसा ने ऑस्ट्रेलिया को छोड़ भारत आ गई और यहां आकर बॉलीवुड की ओर अपना रुख किया। भारत आने के बाद उन्होंने कई बड़े ब्रांड के विज्ञापन में काम किया।इसके अलावा वो कई फैशन मैग्जीन के कवर पृष्ठ का हिस्सा बनी। लिसा किंगफिशर गर्ल रह चुकी हैं
कॉफी शॉप में लीसा की किस्मत चमकी
दरअसल, एक बार लीजा कॉफी शॉप गई तभी अनिल कपूर की नजर उनके उपर पड़ी। पिर क्या था अनिल कपूर के कहने पर लीजा को फिल्म आयशा के लिए साइन कर लिया। और पहली फिल्म में काम करने के बाद उन्हें अच्छी खासी पहचान मिल गई। इस फिल्म में क्वीन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का आवार्ड भी मिला था
अपनी बोल्ड और हॉट फिगर से कायल करने वाली लीजा उस समय चर्चे पर ज्यादा आ जब बरूण धवन इनके हुस्न के कायल हो गए थे। उस वक़्त लीजा सिर्फ 17 साल की थी एक इंटरव्यू के दौरान वरुण ने इस बात का खुलासा भी किया था।
बता दे कि लीसा ने बॉलीवुड को रास्कल्स, द शौकिन्स, संता बंता, हाउसफुल 3 और ऐ दिल है मुश्किल जैसी हिट फिल्म दी हैं। इसके बाद साल 2016 में लीजा ने अपने बॉयफ्रेंड डीनो लालवानी से शादी की। लीसा अपने दो बेटों के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं।