Sacnilk ने मंगलवार के अर्ली ट्रेड के जो आंकड़े बताए हैं उनके अनुसार लियो ने 21वें दिन यानी तीसरे बुधवार को ज्यादा अच्छी नहीं कर पाई है। बुधवार को फिल्म ने 1.01 करोड़ का कलेक्शन किया है। शाम होते-होते ये आंकड़े कम-ज्यादा हो सकते हैं, अगर ऐसा नहीं हुआ तो लियो का कुल कलेक्शन 333.06 करोड़ का हो जाएगा।