अमिताभ बच्चन ने कुछ समय पहले अपने ट्विटर पर एक पोस्ट अपडेट की है। पोस्ट में अमिताभ ने बताया कि कैसे हम प्लेटफॉर्म पर खड़ी खाली ट्रेनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, उन्होंने कहा कि,’एक आइडिया है जो सभी सरकारी अधिकारियों को भेजा जा सकता है। इस समय लॉकडाउन के चलते सभी ट्रेन खड़ी हैं। रेल की बोगियां भी खाली खड़ी हैं। हर बोगी में 20 कमरे हैं, जिन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है। 3000 ट्रेनों के हिसाब से 60 हजार कमरों में लोगों का आइसोलेशन की स्थिति में ले जाया जा सकता है। अस्पताल की कमी होने से इस आइडिया का इस्तेमाल कर लिया जाए।‘
अमिताभ बच्चन ने कुछ समय पहले अपने ट्विटर हैंडल पर कोरोनावायरस को लेकर एक आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी भी दी थी। इस वेबसाइट पर मरीजों को लेकर अपडेट किया जाता है। ये साइट हर चार घंटे में अपडेट होती है।