राज कपूर को एक ऐसी ही आदत थी जिसके बारे मे जानकर आपको थोड़ी हैरानी जरूर हो सकती है। राज कपूर को जमीन पर सोने की आदत थी। इतना ही नहीं जब भी वह कभी अपने घर से बाहर जाते थे तो होटल में भी जमीन पर ही सोते थे।
लेजेंड अभिनेता जब अपने काम के सिलसिले देश के किसी भी कोने में जाते थे तो अपने होटल के कमरे में वह बेड से गद्दा खींच लेते थे और जमीन पर बिछा कर आराम सो जाते थे। उनका ये मिजाज सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशी होटलों में भी बना रहा। ऐसे में एक बार राज कपूर काम के सिलसिले में लंदन पहुंचे थे।
यहां उनके लिए एक होटल में एक लग्जरी कमरा बुक किया गया था। राज कपूर ने वहां भी अपना देशी ठाठ नहीं छोड़ा और गद्दा नीचे बिछाकर सो गए। जब उस होटल के मैनेजमेंट को इस बात की खबर लगी तो अभिनेता की इस आदत से वह हैरान रह गए।
राज कपूर की इस आदत के बारे में उनकी बेटी ऋतु नंदा ने एक बार एक इंटरव्यू के दौरान जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि, राज कपूर को होटलों के बिस्तर पर नींद नहीं आती थी। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि, वह एक बार फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए लंदन पहुंचे थे। लंदन में मशहूर होटल हिल्टन में उनके ठहरने का प्रबंध किया गया था।
इस आलीशान होटल के कमरे में जब राज कपूर पहुंचे तो उन्होंने रात में सोने के लिए अपनी आदत के मुताबिक बिस्तर पर रखे गद्दे को जमीन पर उतार लिया था। इतना ही नहीं राज कपूर खाना भी अपने रूम पर में ही मंगाया करते थे। ऐसे में जब उनका डिनर कमरे में आया तो खाना लाने वाले व्यक्ति ने कमरे के अंदर का नज़ारा देखा और अपने मैनेजमेंट से इस बात की शिकायत कर दी। मैनेजमेंट को ये बात पता चलने के बाद राज कपूर को टोका गया और कहा गया कि वह इस तरह की हरकत न करें।
लेकिन अपनी आदत के मुताबिक राजकपूर ने होटल मैनेजमेंट की बात नहीं मानी। हद तो तब हो गई जब राजकपूर पांच दिन होटल में ठहरे और पांचों दिन इसी आदत को दोहराया। आखिर में मैनेजमेंट ने उनसे परेशान होकर उन पर जुर्माना लगाया।