दरअसल, इन फोटोज़ को शेयर करके उन्होंने CID में नजर आने वाले एसीपी पद्युमन यानी की शिवाजी साथम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं। शिवाजी साथम का जन्मदिन 21 अप्रैल को था जिसके उपलक्ष्य में लता मंगेशकर ने उन्हें विश करते हुए पुरानी तीन तस्वीरें साझा की थीं। पहली तस्वीर में लता मंगेशकर शिवाजी को अवॉर्ड देती हुई दिखाई दे रही हैं तो दूसरी फोटो में सीआईडी की पूरी टीम उनके साथ नजर आ रही है। लता जी के हाथ में बंदूक के है और सभी ने अपने हाथों को ऊपर उठाया हुआ है, मस्ती के माहौल की ये तस्वीर बेहद ही बढ़िया लग रही है। लता मंगेशकर ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा- मैं सीआईडी सीरियल के एसीपी प्रद्युमन शिवाजीराव साथम जी को जन्मदिन की बहुत बधाई देती हूं और फिर से सीआईडी सीरियल शुरू हो ये मेरी मनोकामना है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले लता मंगेशकर ने अनुपम खेर से फोन पर बात की थी और उन्होंने तोहफे के रूप में उनको कुछ गाने के वीडियोज़ भेजे थे। अनुपम खेर ने इसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था- मैं कितना लकी रहा जो लता जी ने मेरा फोन उठाया, जिंदगीभर के लिए मुझे तोहफा मिल गया है। वहीं सीआईडी की बात करें तो आजकल लॉकडाउन के बीच पुराने एपिसोड को फिर से रीटेलिकास्ट किया जा रहा है।