scriptलता मंगेशकर और हृदयनाथ मंगेशकर ने संत ज्ञानेश्वर के भक्ति गीतों का एल्बम, “भावार्थ माऊली” किया रिलीज | Lata Mangeshkar album Bhavartha Mauli launched | Patrika News
बॉलीवुड

लता मंगेशकर और हृदयनाथ मंगेशकर ने संत ज्ञानेश्वर के भक्ति गीतों का एल्बम, “भावार्थ माऊली” किया रिलीज

हृदयनाथ मंगेशकर ने भक्ति गीतों के नए एलबम ‘भावार्थ माऊली’ के लिए संगीत तैयार किया है। वहीं, लता मंगेशकर ने गानों के सही अर्थ पर टिप्पणी की है। उनका ये एलबम हाल ही में रिलीज हुआ है।

Apr 16, 2021 / 12:08 pm

Sunita Adhikari

lata_mangeshkar.jpg

Lata Mangeshkar

नई दिल्ली। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने भक्ति गीतों के नए एलबम ‘भावार्थ माऊली’ के लिए संगीत तैयार किया है। लता जी ने इन गानों के सही अर्थ पर एक टिप्पणी प्रस्तुत की है।
भावार्थ माऊली’ के लिए संगीत तैयार किया
दरअसल, संत ज्ञानेश्वर को महाराष्ट्र के महान कवियों व संतों के रूप में जाना जाता है। उन्होंने ही भागवत धर्म और वारकरी संप्रदाय की नींव रखी। अपने इक्कीस साल के जीवनकाल में उन्होंने कई भक्ति गीत और कविताएं लिखीं। पचास साल पहले लता मंगेशकर ने सारेगामा के साथ मिलकर ‘ज्ञानेश्वर माऊली’ नाम का भक्ति एलबम जारी किया था। लता जी की आवाज संत ज्ञानेश्वर की कविताओं और अभंगों पर आधारित गीतों में सुनी गई थी। अब पंडित हृदयनाथ मंगेशकर ने भक्ति गीत के नए एलबम ‘भावार्थ माऊली’ के लिए संगीत तैयार किया है।
https://twitter.com/mangeshkarlata/status/1382002849119408138?ref_src=twsrc%5Etfw
आध्यात्मिकता का एहसास होगा
इस एलबम के बारे में लता मंगेशकर कहती हैं, ‘मुझे महान संत ज्ञानेश्वर के काव्य साहित्य को आज की पीढ़ी के सामने प्रस्तुत करने का मान मिला। ‘भावार्थ माऊली’ के जरिए मेरे भाई हृदयनाथ और मैंने हर गीत में आध्यात्मिकता का सार पेश करने की कोशिश की है। उम्मीद है कि इन खूबसूरत गानों को सुनते हुए लोगों को आध्यात्मिकता का एहसास होगा।’
मरते दम तक कोशिश करूंगी
लता मंगेशकर से जब पूछा गया कि आने वाले समय में किसी एलबम या फिल्म में वह गा सकती हैं? इस पर उन्होंने कहा कि ‘मैं कोशिश तो जरूर करूंगी। अभी भी सोच रही हूं कि कुछ न कुछ जरूर करूं। लेकिन कुछ कह नहीं सकती हूं। पर हां गाना तो मेरे अंदर से जाएगा नहीं। गाना मेरी जिंदगी है। गाने के अलावा मेरे पास और है ही क्या। मरते दम तक मैं गाने की कोशिश करती रहूंगी।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / लता मंगेशकर और हृदयनाथ मंगेशकर ने संत ज्ञानेश्वर के भक्ति गीतों का एल्बम, “भावार्थ माऊली” किया रिलीज

ट्रेंडिंग वीडियो