खुद को देखकर हैरान हो गई थीं लारा दत्ता
इंटरव्यू में लारा दत्ता ने अपने लुक को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि इस रोल में ढलने के लिए उनके मेकअप का बहुत बड़ा हाथ है। जिसका सारा श्रेय लारा अपने विक्रम गायकवाड को दिया है। लारा ने बताया कि विक्रम गायकवाड ने सबसे पहले उनके चेहरे का मोल्ड बनाया और फिर प्रोस्थेटिक टुकड़े बनाए। जैसे ही लुक तैयार तो सबने कहा है कि ये चेहरा मेल खा रहा है।
फिर जब उन्होंने खुद को आइने में देखा तो वो खुद को ही नहीं पहचान पाईं। लारा ने बताया कि इंदिरा गांधी के लुक में ढलने के लिए उन्होंने उनके पुराने इंटरव्यू देखे, ताकि वो इंदिरा गांधी की हर एक बात को अच्छे से अपनी पर्सनलैटी में उतार लें।
गाजियाबाद में जन्मी लारा दत्ता आखिर कैसे पहुंची मिस यूनिवर्स तक, जानें कैसा था लारा का सफर
लारा दत्ता के पिता थे इंदिरा गांधी के पर्सनल पायलट
इसी बीच लारा दत्ता ने बताया कि वो खुद को काफी खुशनसीब समझती हैं कि उनके पिता एयरफोर्स में थे। लारा ने बताया कि उनके पिता इंदिरा गांधी के पर्सनल पायलट थे। उनके पिता अक्सर उन्हें बताते थे कि कैसे इंदिरा गांधी बात करती थीं और बर्ताव करती थीं। शूटिंग के दौरान लारा ने अपने पिता से भी काफी मदद ली। लारा ने बताया कि उन्होंने फिल्म देखी और वो अपने काम से काफी खुश हैं। लारा अब अपने फैंस के रिएक्शन का बेसब्री से इंताजर कर रही हैं।
‘बेल बॉटम’ में इंदिरा गांधी के रोल में लारा दत्ता को देख बोले लोग, ‘क्या ये लारा दत्ता हैं, हमारी मिस यूनिवर्स’
अक्षय कुमार को था लारा पर पूरा भरोसा
लारा ने बताया कि उन्हें फिल्म ‘बेल बॉटम ‘साल 2020 में ऑफर हुई थी। जिसे अक्षय कुमार ने उन्हें दी थी। लारा बताती हैं कि अक्षय ने उन्हें फोन किया था और बताया था कि उन्हें फिल्म में इंदिरा गांधी का रोल प्ले करना है। ये सुनकर लारा चौंक गई थीं। लारा ने अक्षय से कहा था कि वो कहीं से भी उनसे मेल नहीं खाती हैं, लेकिन अक्षय को पूरा विश्वास था कि वो अच्छे से इस किरदार को निभा लेंगी। लारा ने बताया कि वो इस रोल के लिए काफी नर्वस थीं। लारा ने बताया कि ये उनका सपना था कि वो अपने फिल्मी करियर में ऐसा को आइकॉनिक किरदार निभाए।