लेटेस्ट खबरों के अनुसार, फिल्म ‘बेल बॉटम’ में अक्षय कुमार के साथ हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी नजर आएंगी। इससे पहले भी अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी साथ काम कर चुके है। फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ में दोनों पति-पत्नी के रोल में नजर आ चुके है। हाल ही में अक्षय कुमार ने फिल्म के सभी सितारों ने ट्वीट कर जानकारी दी है। पिछले दिनों खबरें थी कि बेल बॉटम में अक्षय के अपोजिट नूपुर सेनन नजर आ सकती है। आपको बता दें कि नूपुर सेनन और अक्षय कुमार ‘फिलहाल’ सॉन्ग में साथ नजर आ चुके है। नूपुर के अलावा अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के नाम की थी चर्चा थी।
‘बेल बॉटम’ का निर्देशन रंजीत एम तिवारी करेंगे। इस फिल्म की स्क्रिप्ट का काम पूरा हो चुका है। फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है। ‘बेल बॉटम’ में अक्षय एक सीक्रेट एजेंट का रोल निभाएंगे। ये 80 के दशक की एक पीरियड थ्रिलर फिल्म होगी। जो एक भारतीय जासूस की असली जिंदगी से प्रेरित होगी। वासु भगनानी, जैकी भगनानी, मोनिषा आडवाणी और निखिल आडवाणी के प्रोडक्शन की इस फिल्म पर काम शुरु हो चुका है। लॉकडाउन के बाद के इस पहले बड़े एलान के बारे में वाणी कपूर कहती हैं, ‘अक्षय के साथ स्क्रीन शेयर करने की मुझे काफी खुशी हो रही है। मैं फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी के साथ जुड़कर भी बिल्कुल घर जैसा महसूस कर रही हूं।’