scriptSeema Haider: ‘लप्पू सा सचिन, झिंगूर सा लड़का..’ सीमा-सचिन के प्यार पर गाना बनकर हुआ तैयार, ऐसे हो रहा वायरल | Lappu Sa Sachin Jhingur Sa ladka song on Seema-Sachin love story ready | Patrika News
बॉलीवुड

Seema Haider: ‘लप्पू सा सचिन, झिंगूर सा लड़का..’ सीमा-सचिन के प्यार पर गाना बनकर हुआ तैयार, ऐसे हो रहा वायरल

Seema Haider: आज के समय में सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए पता नहीं चलता। ऐसे में सचिन और सीमा हैदर को खरी-खोटी सुनाने वाली पड़ोसन पर अब गाना बन गया है।

Aug 05, 2023 / 03:10 pm

Priyanka Dagar

seema_haider.jpg

सीमा हैदर को खरी-खोटी सुनाने वाली पड़ोसन पर म्यूजिक डायरेक्टर यशराज मुखाते ने बनाया गाना

New Song On Lappu Sa Sachin: पबजी खेलते-खेलते प्यार में पड़े भारत के सचिन और पाकिस्तान की चार बच्चों की मां सीमा हैदर की लव स्टोरी के चर्चे दोनों ही देशों में खूब हैं। हालांकि जब से सचिन की पड़ोसन ने दोनों की लव स्टोरी के बारे में मीडिया के सामने अपनी राय रखी है वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। ‘रसोड़े में कौन था?’ टाइटल तो सुना ही होगा, जी हां इसी के प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने अब सचिन की पड़ोसन की हाजिर जवाबी पर एक गाना बना दिया है। जिसे सुन आप भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
लप्पू से सचिन पर बन गया ये गाना
New Song On Lappu Sa Sachin: सचिन की पड़ोसन की जिस हाजिर जवाबी पर पूरा देश हंस-हंसकर लोटपोट हो रहा था अब उसी पर म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने एक नया ट्रेक तैयार किया है। ‘लप्पू सा सचिन, झिंगूर सा लड़का’ के इस वीडियो को अब बकायदा म्यूजिक के साथ तैयार किया गया है। जब यशराज मुखाते ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया तो उसके एक घंटे के अंदर ही से खासा वायरल हो गया।
https://twitter.com/hashtag/SeemaHaidar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
यह वीडियो यशराज मुखाते (@yashrajmukhate) ने 4 अगस्त को पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – लप्पू सा सचिन। इस क्लिप को 17 लाख व्यूज और 1 लाख 80 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी। जहां कुछ यूजर्स ने लिखा कि नेशन वान्ट्स टू नो क्या है सचिन में? वहीं अन्य ने कहा कि भाई सचिन का तो लप्पू सचिन बन गया।
msg1822108393-32082.jpg

सचिन की पड़ोसन का नया वीडियो भी हुआ वायरल
बता दें सचिन के पड़ोस में रहने वाली इस महिला का हाल ही में फिर एक वीडियो सामने आया। इसमें वो मीडिया से बात करते हुए फिर अपनी राय रखती नजर आ रही है। जिसपर भी सभी का हंस-हंसकर बुरा हाल है। इस वीडियो में महिला कहती है, ‘प्यार के लिए कोई कारण होना चाहिए। नॉर्मल सी बात है, आदमी तो होना चाहिए। वो कीड़ा सा लड़का है… झींगुर सा.. सूखा, कभी तेज हवा चल गई ना, तो पता नहीं कितनी दूर जाके पड़ेगा। ढूंढे से भी नहीं मिलेगा वो।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Seema Haider: ‘लप्पू सा सचिन, झिंगूर सा लड़का..’ सीमा-सचिन के प्यार पर गाना बनकर हुआ तैयार, ऐसे हो रहा वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो