New Song On Lappu Sa Sachin: सचिन की पड़ोसन की जिस हाजिर जवाबी पर पूरा देश हंस-हंसकर लोटपोट हो रहा था अब उसी पर म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने एक नया ट्रेक तैयार किया है। ‘लप्पू सा सचिन, झिंगूर सा लड़का’ के इस वीडियो को अब बकायदा म्यूजिक के साथ तैयार किया गया है। जब यशराज मुखाते ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया तो उसके एक घंटे के अंदर ही से खासा वायरल हो गया।
सचिन की पड़ोसन का नया वीडियो भी हुआ वायरल
बता दें सचिन के पड़ोस में रहने वाली इस महिला का हाल ही में फिर एक वीडियो सामने आया। इसमें वो मीडिया से बात करते हुए फिर अपनी राय रखती नजर आ रही है। जिसपर भी सभी का हंस-हंसकर बुरा हाल है। इस वीडियो में महिला कहती है, ‘प्यार के लिए कोई कारण होना चाहिए। नॉर्मल सी बात है, आदमी तो होना चाहिए। वो कीड़ा सा लड़का है… झींगुर सा.. सूखा, कभी तेज हवा चल गई ना, तो पता नहीं कितनी दूर जाके पड़ेगा। ढूंढे से भी नहीं मिलेगा वो।’