हमेशा निगेटिव रोल करने वाली ललिता अपने जमाने की बेहद खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती थीं। यहीं नहीं उन्होंने उस जमाने में कई बोल्ड फोटोशूट भी कराए।
आपको ये जान कर हैरानी होगी कि उनकी एक्टिंग और बोल्डनेस के चलते उन्होंने अपने समय की सारी हिरोइनों को पीछे छोड़ दिया था।
यहीं नहीं उनकी पहली फिल्म के रिलीज के बाद ललिता पवार की फीस इतनी बढ़ गई कि वो फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ फिल्में भी बनाने लगीं, जिसके चलते कई लोग उनसे चिढ़ने भी लगे थे।
पर्दे पर सख्त दिखने वाली ललिता पवार की जिंदगी बिल्कुल अलग थी। ग्लैमर से भरी इस दुनिया में उनके साथ हुए एक हादसे ने उनका सब कुछ छीन लिया। उनकी खूबसूरती उनकी शोहरत और उनका सपना।
ललिता का फिल्मी कॅरियर बेहद शानदार चल रहा था। तभी उनके साथ ऐसा हादसा हुआ कि उनकी जिंदगी ही बदल गई। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान भगवान दादा को ललिता के चेहरे पर थप्पड़ मारना था।
भगवान दादा ने ललिता को ऐसा थप्पड़ मारा कि उनके बाएं अंग में लकवा मार गया। 3 साल तक ललिता पवार का इलाज चलता रहा, वो ठीक तो हो गईं, लेकिन उनका बाई आंख खराब हो गई। आंख खराब होने के बाद ललिता हिरोइन नहीं बन सकती थी। ललिता ने अपने कॅरियर में करीब 700 फिल्मों में काम किया।
चहेरा खराब होने के बाद भी ललिता पवार ने हिम्म्त नही हारी और एक नई पारी के साथ काम करना शुरु कर दिया। इसके बाद जन्म हुआ एक क्रूर सास का। जिसने अपने दमदार रोल से घर—घर में अपनी छाप छोड़ी।
वहीं 1990 में ललिता पवार को जबड़े का कैंसर के चलते वो बीमार रहने लगीं। फिर वो वक्त भी आ गया जब एक दमदार और बेहद खूबसूरत अदाकार को हमें छोड़कर जाना पड़ा। 24 फरवरी 1998 को ललिता पवार की मौत हो गई।