29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photos: 59 साल के Lalit Modi को फिर लगा इश्क का रोग! सुष्मिता सेन को छोड़ 45 की सुपरमॉडल से लगाया दिल

Who is Ujjwala Raut ललित मोदी ने कुछ समय पहले सुष्मिता सेन के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर कर सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि, बाद में दोनों के अलग होने की खबरें सामने आईं। सुष्मिता सेन के बाद अब इस सुपरमॉडल को डेट कर रहे हैं ललित मोदी? इंटरनेट पर इन तस्वीरों ने मचाई हलचल...

3 min read
Google source verification
ujjwala_raut_with_lalit_modi.jpg

करोड़ो रुपये का घापला कर भारत से फरार हुए IPL के फाउंडर ललित मोदी (Lalit Modi) कुछ समय से अपनी लव लाइफ की वजह से लगातार सुर्खियों में हैं।

ujjwala_raut_7.jpg

उज्जवला रावत 90 के दशक की एक मशहूर एक्ट्रेस है।और वह मॉडलिंग की दुनिया में भी खूब नाम बनाई है।

ujjwala_raut_6.jpg

जाने-माने वकील और भारत के सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्व ने हाल ही में लंदन में तीसरी बार शादी की है।

ujjwala_raut_5.jpg

साल्वे और उनकी पत्नी ने ब्रिटिश कैपिटल में एक आलीशान रिसेप्शन आयोजित किया जिसमें कई दिग्गज भारतीय बिजनेसमैन भी मौजूद थे।

ujjwala_raut_4.jpg

इन मेहमानों के बीच ललित मोदी भी दिखाई पड़े जो कि अभी लंदन में ही मौजूद हैं।

ujjwala_raut_3.jpg

तस्वीरों में ललित मोदी को 90 के दशक की सुपरमॉडल उज्जवला राउत के साथ देखा जा सकता है। खबर है कि ललित मोदी को उज्जवला राउत में अपना प्यार मिल गया है।

ujjwala_raut_2.jpg

उज्जवला रिसेप्शन की इन तस्वीरों में लैवेंडर कलर का गाउन पहने नजर आ रही हैं और दोनों मुस्कुराते दिख रहे हैं।

ujjwala_raut_1.jpg

अभी तक उज्जवला और ललित मोदी की तरफ से इस बारे में कोई कंफर्मेशन नहीं आया है। पिछले साल ललित मोदी की पर्सनल लाइफ चर्चा का विषय रही थी।

ujjwala_raut_with_lalit_modi_11.jpg

Lalit Modi Viral Photos: फोटो में ललित मोदी ब्लैक सूट पहने नजर आ रहे हैं और सीढ़ियों पर उज्जवला के साथ पोज दे रहे हैं। उज्जवला रिसेप्शन की इन तस्वीरों में लैवेंडर कलर का गाउन पहने नजर आ रही हैं।