चंदन ने कहा, ‘बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहे जाने वाले आमिर खान अपनी बहुमुखी प्रतिभा और विभिन्न पात्रों के माध्यम से बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता अपने अब तक के फिल्मी सफर में रोमांटिक हीरो, स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे, पुलिस अधिकारी, पहलवान बेटियों के पिता तक की भूमिका निभा चुके हैं। लेकिन अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में वह एक अनदेखे अवतार में नजर आएंगे।’
आमिर ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के कुछ हिस्सों में पगड़ी पहने नजर आएंगे।