scriptकोका कोला ने युवती को नहीं कराया ऋतिक संग रोमांटिक डिनर, तो जारी किया नोटिस | Lady slams notice to Coca Cola for not fixing dinner with Hrithik Roshan | Patrika News
बॉलीवुड

कोका कोला ने युवती को नहीं कराया ऋतिक संग रोमांटिक डिनर, तो जारी किया नोटिस

शिखा ने
अदालत में कंपनी के खिलाफ वादा तोड़ने के हर्जाने के तौर पर 2.5 करोड़ रूपए का केस
ठोक दिया है…

जयपुरAug 18, 2015 / 11:39 am

सुधा वर्मा

hrithik roshan

hrithik roshan

मुंबई। कोका कोला पर चंडीगढ़ की एक युवती शिखा मोंगा ने आरोप लगाया है कि साल 2000 में कोका कोला द्वारा आयोजित एक प्रतियोगिता में उन्होनें पहला इनाम जीता था जिसमें ऋतिक से मिलाने का वादा किया गया था, लेकिन 15 साल बीत जाने के बाद भी वह वादा पूरा नहीं किया गया जिसके चलते उन्होनें कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है।

शिखा के अनुसार कंपनी ने ऋतिक संग डिनर की बात कही थी, लेकिन पूरी नहीं होने पर शिखा ने अदालत में कंपनी के खिलाफ वादा तोड़ने के हर्जाने के तौर पर 2.5 करोड़ रूपए का केस ठोक दिया है। खबरों के अनुसार चंडीगढ़ जिला न्यायालय के सिविल जज के के जैन ने कंपनी के खिलाफ नोटिस जारी किया है।

साथ ही कोर्ट ने 12 साल पहले शिखा द्वारा दायर एक आवेदन को भी पास करते हुए उनके द्वारा हर्जाने के दावे को बरकरार रखा है। जिसके चलते कोर्ट के आदेश के कारण शिखा को अब कोर्ट की फीस के तौर पर 2.43 लाख रूपए का भुगतान नहीं करना होगा।

कोर्ट ने फैसले में कहा, “यह बात साबित हो चुकी है कि शिकायतकर्ता के पास उस वक्त फीस चुकाने के लिए पर्याप्त पैसा और साधन नहीं था इसलिए शिखा के आवेदन को मुआवजे का दावा मानते हुए इसे एक बेहद गरीब इंसान द्वारा दायर किए गए दावे के तौर पर स्वीकार किया जाता है।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कोका कोला ने युवती को नहीं कराया ऋतिक संग रोमांटिक डिनर, तो जारी किया नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो