जब शैनन से पूछा गया कि उन्हें बचपन से ही सिंगिग का शौक था, या बाद में इसमें इंट्रस्टेट पैदा हुआ। इसपर उन्होंने बताया, ‘संगीत हमेशा से ही हमारी फैमिली में था, मुझे एक्टिंग, डासिंग और सिंगिंग तीनों ही पसन्द थी, पर धीरे-धीरे मुझे ये अहसास हुआ कि मैं म्यूजिक में अच्छा कर सकती हूं,फिर मैंने इसे ही अपना करियर बनाने के बारे में सोच लिया। इसके बाद शेनन से पूछा गया कि उन्हें अपने पिता का कौन-सा सांग सबसे ज्यादा पसंद है।’ तो उन्होंने बताया, ‘वैसे तो मुझे उनके सभी गाने बेहद पसंद है, पर ‘दिल है कि मानता नहीं’ मुझे उन सबमें सबसे ज्यादा पसंद है।’
शैनन ने बताया कि पापा हमेशा कहते हैं कि किसी को काॅपी करने की बजाय कुछ नया और खुद पर काम करो। वो किशोर कुमार को पसंद करते हैं पर उन्होंने कभी भी उनके जैसा बनने की कोशिश नहीं की।
साथ की कुमार सानू की तारीफ करते हुए शैनन ने बताया कि ‘पापा के अंदर इतने सारे इमोशन्स हैं जो अविश्वस्नीय हैं। मैंने उनकों बेहद रोमांटिक सांग गाते वक्त मुस्कुराते हुए भी देखा है और बेहद इमोशनल सांग के दौरान दुखी और उदास होते हुए भी। वो एक गाने से दूसरे गाने के अंदर कितनी आसानी से ढल जाते हैं। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जितना हो सके मैं जमीन से जुड़ी रहूं, हंबल रहूं। मेरे पेरेन्ट्स ने हमेशा मुझे सिखाया है कि कैसे अपने इगो, सलेब्रिटी किड्स का स्टारडम और शो आॅफ से दूर रहना है और मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि सबकी रिस्पेक्ट करूं, सबके टैलेंट की भी रिस्पेक्ट करूं।’