फैंस के लिए राज हैं KK की जिंदगी से जुड़ी ये बातें, इतनी संपति छोड़ गए पीछे
केआरके के इस ट्वीट को लेकर एक यूजर लिखता है कि ‘हर कोई योगी नहीं है’. वहीं दूसरा यूजर लिखा है कि ‘उस आदमी की कार पलटनी ही चाहिए, जिसने सिद्धू को मारा है’. वहीं तीसरा यूजर लिखता है कि ‘ये काम बस योगी ही कर सकता है हर किसी में इतना दम नहीं होता’. एक और यूजर लिखता है कि ‘अब तक जिंदा क्यों रखा है इसे, अब तक तो इसको मुठभेड़ में मार देना चाहिए था’. इसके अलावा एक और यूजर ने पलटवार करते हुए लिखा कि ‘तुम भारत वापस तो आओ, तुम्हारी कार पलटवा देंगे’.
सामने आ रही खबरों की मानें तो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कुछ समय पहले दिल्ली पुलिस कोर्ट के आदेश से किसी दूसरे केस के लिए 5 दिन की रिमांड पर लिया गया था, लेकिन अब उससे सिद्धू मूसेवाला केस में बारे में भी पूछताछ की जाएगी. इतना ही नहीं लॉरेंस बिश्नोई की ओर से बी पंजाब पुलिस को उसे अपने साथ ले जाने से रोकने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई गई थी. बिश्नोई ने अपना डर जताया था कि पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है, जिसके बाद फिलहाल वो दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है.