‘भारत में कई पोर्न स्टार्स, वजह सनी लियोन’
कमाल राशिद खान ने अपने ट्वीटर अकांउट से पोस्ट कर सनी लियोन पर निशाना साधा। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा,’आज, सनी लियोन की वजह से भारत में कई प्रोफेशनल पोर्न स्टार्स हैं। पुलिस ने सनी लियोन पर कोई एक्शन नहीं लिया। इसलिए अन्य लड़कियां पोर्न स्टार बनने से नहीं डरती हैं। बॉलीवुड के लोग भी बराबर के जिम्मेदार हैं, जिन्होंने सनी लियोन की आलोचना करने के बजाय उनकी तारीफ की।’
18 साल की उम्र से ही सनी लियोन को पता चला गया था कि वे बाइसेक्सुअल हैं
यूजर्स ने का मिला मिक्स रिस्पोंस
केआरके के इस बयान पर ट्वीटर पर यूजर्स ने मिक्स रिस्पोंस दिया है। कुछ लोगों का कहना है कि केआरके ने सही मुद्दा उठाया है। वहीं, कुछ का कहना है कि सनी पहले से पोर्न स्टार थीं। एक यूजर ने लिखा,’सनी पहले से पोर्न स्टार के रूप में काम करती थी। लेकिन तुम अश्लील हो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा,’पाइंट है भाई, यहां सब राजनीति है, बाकी कुछ नहीं।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा,’सनी लियोन इन नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले लोगों से ज्यादा दयालु और संवेदनशील इंसान हैं।’
Sunny Leone Photos: सनी लियोनी के HD और HQ फोटोज
सलमान खान ने केआरके पर किया था मानहानि का केस
गौरतलब है कि केआरके पिछले दिनों सलमान खान और मीका सिंह से पंगा ले चुके हैं। केआरके ने दावा किया था कि जब उन्होंने सलमान की फिल्म ‘राधे’ का रिव्यू नेगेेटिव किया, तो गुस्से में सलमान ने उन पर केस कर दिया। सलमान की लीगल टीम के अनुसार, केआरके पर मानहानि का केस किया गया। इसका ‘राधे’ के रिव्यू से कोई लेना देना नहीं था। इसके बाद उनका सिंगर मीका सिंह से विवाद हो गया। दोनों ने एक-दूसरे को अभद्र भाषा में चैलेंज भी किया।