पहले भी करना चाहती थीं डेब्यू
‘मित्रों’ जैसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने को लेकर कृतिका ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो इससे पहले मैं कुछ मौकों पर डेब्यू करने के बहुत नजदीक थी। मैंने फिल्में साइन कर ली थीं, फिल्म का काम शुरू होने ही वाला था और अंत समय में फिल्में नहीं बनीं। कभी-कभी फिल्में शुरू नहीं हो पाती हैं…मेरे अनुसार वे सभी वैसी थीं। मैं इसको लेकर बहुत सावधान थी कि मैं एक अच्छे निर्देशक, बेहतरीन पटकथा और ऐसे प्रोडक्शन हाउस, जिसमें आपको पता हो कि फिल्म बंद नहीं होगी। ऐसे फिल्म से डेब्यू करना चाहती थीं। लेकिन मैंने पाया कि कभी-कभी बड़ी फिल्में भी शुरू नहीं हो पातीं।’
पहली फिल्म के लिए क्या-क्या हुआ
उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह मेरा अपना सफर है और जब मुझे ‘मित्रों’ मिलने वाली थी, यह बहुत जल्दी में हुआ। मेरे फिल्म साइन करने के 15 दिनों के अंदर फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई। अब जब मैं उस समय को याद करती हूं तो बड़ी खुशी से कहती हूं कि पहली फिल्म के लिए क्या-क्या हुआ, क्योंकि मैं अब गर्व से कह सकती हूं कि मैं ऐसी फिल्म कर रही हूं, जिसमें मैं विश्वास करती हूं।’
रिपोर्ट्स के अनुसार अनन्या के किरदार से लोकप्रिय हुई अभिनेत्री ने कहा,’महिला केंद्रित धारावाहिकों के लिए प्रसिद्ध टीवी के विपरीत फिल्में पुरुष-केंद्रित होती हैं, लेकिन पुरुष प्रधान माध्यम में भी मुझे बहुत अच्छा किरदार मिला है। इसलिए मैं वास्तव में ‘मित्रों’ से पदार्पण कर बहुत खुश हूं।’
वर्तमान के अपने टीवी शो के बारे में उन्होंने कहा, ‘फिलहाल नहीं, मैं फिल्म में व्यस्त हूं और मैं इसके परिणाम का इंतजार करना चाहती हूं। मैं इसका प्रचार करना चाहती हूं। मैंने कई शो किए हैं और मैं लघु फिल्में करने में सक्षम हूं… फिल्मी दुनिया में मेरी यह पहली परियोजना है और मैं बहुत उत्साहित हूं।’