मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक वक्त पर कृति सुशांत की गर्लफ्रेंड हुआ करती (Sushant rumoured girlf friend Kriti Sanon) थी लेकिन किसी कारण दोनों ने अलग होने का फैसला किया। हालांकि सुशांत के निधन के बाद से ही कृति गहरे सदमे में दिखाई दी थी और उन्होंने भावुक पोस्ट किया था। अब कविता के जरिए ये बताने की कोशिश की है वो सुशांत को कितना मिस (Kriti Sanon missed Sushant Singh) कर रही हैं।
कृति सेनन ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर (Kriti Sanon wrote cryptic peom for Sushant) लिखा- और एक झूठी हंसी के बीच जो दिखावा करती है आगे बढ़ने का, उसकी आंखों से सच्चाई के आंसू बहने लगे और इसने उसके सारे भ्रमों को तोड़ दिया। कृति के इस पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि सुशांत को किस कदर यादकर रो रही (Kriti Sanon crying for Sushant) हैं। अभी भी सुशांत के जाने से सदमे में हैं। कृति के इस पोस्ट पर फैंस भी खूब रिएक्ट कर उन्हें हिम्मत बंधा रहे (Fans react on Kriti Sanon post) हैं। वहीं सेलेब्स कृति के इस पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं। उनके पोस्ट पर दिल वाला इमोजी बनाकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले भी कृति ने सुशांत के लिए पोस्ट किया था। कृति ने सुशांत के साथ तस्वीरें पोस्ट कर अफसोस जताया था कि काश तुम्हारे आसपास लोग होते, जिनकी मौजूदगी तुम्हें उन पलों से बाहर निकाल पाते। काश तुम्हारे अंदर जो टूटा हुआ था उसे मैं जोड़ पाती। वहीं अंकिता लोखंडे ने भगवान की मंदिर की तस्वीर पोस्ट (Ankita Lokhande post for Sushant) कर लिखा था- भगवान का बच्चा। अंकिता ने सुशांत के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी।