लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित फिल्म मिमी में कृति सेनन (Kriti Sanon) दिखाई देंगी जिसके लिए वो खूब मेहनत कर रही हैं। इस फिल्म के लिए वो अपने कैरेक्टर पर काफी ध्यान दे रही हैं। उन्होंने अपनी फिल्म के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया है जिसका सबूत है उनकी हाल ही में सामने आई एक तस्वीर। कृति की जो फोटो सामने आई है उसमें साफ नज़र आ रहा है कि उनका वेट काफी बढ़ा हुआ है। इस तस्वीर में कृति का बेबी बंप भी दिखाई दे रहा है। कृति से पहले भूमि पेडनेकर भी फिल्म दम लगाके हइसा के लिए काफी वजन बढ़ा चुकी हैं।
बता दें कि फिल्म मिमी (Mimi) की कहानी एक ऐसी महिला की है जो फैमिली के लिए सेरोगेट मदर (Surrogate Mother) बनने से मना कर देती हैं लेकिन उसके बाद कैसे उस महिला की ज़िंदगी में बदलाव आ जाता है वही इस फिल्म की कहानी है। फिल्म मिमी में पंकज त्रिपाठी, सुप्रिया पाठ और मनोज पाहवा जैसे सीनियर एक्टर भी नज़र आएंगे।वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति मिमी के अलावा अक्षय कुमार के साथ बच्चन पांडे में भी नज़र आएंगी।