यह फिल्म सरोगेसी पर आधारित है और इसके किरदार के लिए उन्हें अपना वेट गेन करना है। अपनी स्लिम बॅाडी के लिए पहचानी जाने वाली कृति के लिए यह बड़ी रिस्क साबित हो सकती है।
भूख नहीं लगने पर भी खा रही एक्ट्रेस
किरदार में ढलने के लिए एक्ट्रेस ने कार्बोहाइटड्रेट्स और फेट खाना शुरू कर दिया है। वह चीज, मीठा, जंक फूड, फ्राइड चिप्स जैसी सभी चीजें खा रही हैं। यहां तक की उन्हें भूख नहीं लग रही तब भी वह खा रही हैं। गौरतलब है कि ‘मिमि’ मराठी फिल्म ‘माला आई वाच्छे’ का रीमेक है।