scriptAdipurush विवाद पर अब कृति सेनन की मां ने तोड़ी चुप्पी, बस एक लाइन लिखकर आलोचकों को दिया करारा जवाब | Kriti Sanon Mother Geeta Sanon Reacts To Adipurush Controversy | Patrika News
बॉलीवुड

Adipurush विवाद पर अब कृति सेनन की मां ने तोड़ी चुप्पी, बस एक लाइन लिखकर आलोचकों को दिया करारा जवाब

Adipurush Controversy: ‘आदिपुरुष’, जिसमें प्रभास और सैफ अली खान भी हैं, के संवाद को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कई लोगों को यह टपोरी जैसा लगा।

Jun 22, 2023 / 04:18 pm

Krishna Pandey

geeta_sanon.jpg
Adipurush Controversy: फिल्म ‘आदिपुरुष’ की कई लोग अलग-अलग प्रकार की आलोचना और तारीफ कर रहे हैं, ऐसे में अभिनेत्री कृति सेनन की मां गीता सेनन इस फिल्म के समर्थन में आ गई हैं। कृति की मां ने इंस्टाग्राम पर भावनाओं को समझने के बारे में एक नोट लिखा। उन्होंने फिल्म की आलोचना करने वाले और इसके सकारात्मक पहलुओं को नजरअंदाज करने वालों को आड़े हाथों लिया।
उन्होंने हिंदी में लिखा: जय श्री राम। जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तेसी। इसका अर्थ है कि अच्छी सोच और ²ष्टि से देखो तो सृष्टि सुंदर दिखेगी। भगवान राम ने ही हमें सिखाया है कि शबरी के बेर में उसका प्रेम देखो, ना कि ये कि वो जूठे थे। इंसान की गलतियों को नहीं उसकी भावनाओं को समझो।
संवाद को लेकर विवाद
‘आदिपुरुष’, जिसमें प्रभास और सैफ अली खान भी हैं, के संवाद को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कई लोगों को यह टपोरी जैसा लगा।

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भगवान राम और भगवान हनुमान की छवि को बदनाम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का भी अनुरोध किया है।
फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Adipurush विवाद पर अब कृति सेनन की मां ने तोड़ी चुप्पी, बस एक लाइन लिखकर आलोचकों को दिया करारा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो