scriptफिल्म के लिए इस कोरियन एक्ट्रेस ने घटाया 37 किलोग्राम वजन, हुलिया देख हैरान रह जायेंगे आप | Korean actress Park Min Young lost 37 kg weight for her upcoming film | Patrika News
बॉलीवुड

फिल्म के लिए इस कोरियन एक्ट्रेस ने घटाया 37 किलोग्राम वजन, हुलिया देख हैरान रह जायेंगे आप

एक्टर अपने किरदार के लिए खुद में कई तरह के बदलाव ले कर आते हैं। वहीं अब कोरिया की एक्ट्रेस पार्क मिन यंग ने भी ऐसा कुछ किया है। अपनी फिल्म ‘मैरी माई हसबैंड’ के लिए, अभिनेत्री को भारी वजन घटाना पड़ा।

Dec 20, 2023 / 10:28 am

Riya Chaube

park_min_young_korean_actress.jpg
एक्ट्रेस पार्क मिन यंग की ओटीटी स्पेस पर रिलीज होने वाली नई टीवी सीरीज़ “मैरी माई हसबैंड” 1 जनवरी, 2024 को होगी। जिसके लिए एक्ट्रेस ने अपने लुक में काफी बदलाव किया है।

भूमिका में कांग जी वोन
शो में, पार्क मिन यंग ने कैंसर रोगी की भूमिका को निभाया है, जिसमें वह व्हाट्स रॉन्ग विद सेक्रेटरी किम की अभिनेत्री कांग जी वोन के साथ नजर आएंगी।

37 किलो वजन किया कम
पार्क मिन यंग ने अपने किरदार में ढलने के लिए 37 किलो वजन कम करने का कमाल दिखाया है। एक्ट्रेस ने वजन घटाने में कड़ी मेहनत और संघर्ष किया है। साथ ही एक्ट्रेस ने वजन कम करने की स्ट्रेटर्जी भी बताई।

यह भी पढ़ें

शाहिद कपूर ने खरीदी ₹3.5 करोड़ से अधिक की मर्सिडीज,सामने आई तस्वीरें



इस तरह किया वजन कम
एक व्लॉग में पार्क मिन यंग ने बताया है कि उन्होंने एक्सरसाइज और डांस प्रैक्टिस के साथ अपने खाने का खास ख्याल रखा, जो एक्ट्रेस को फिट रखने की स्ट्रेटर्जी का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें

शाहरुख खान की ‘डंकी’ की हो रही बंपर एडवांस बुकिंग, पहले दिन की कमाई जान हो जायेंगे हैरान



Hindi News / Entertainment / Bollywood / फिल्म के लिए इस कोरियन एक्ट्रेस ने घटाया 37 किलोग्राम वजन, हुलिया देख हैरान रह जायेंगे आप

ट्रेंडिंग वीडियो