आमिर खान (Aamir Khan) के होने वाले दामाद नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) बॉलीवुड के जाने माने फिटनेस ट्रेनर हैं। वो बॉलीवुड के कई स्टार्स को फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके हैं। वह आयरा खान के भी ट्रेनर रहे हैं। इस कपल को अपनी फिटनेस जर्नी के दौरान प्यार हो गया और तब से वे एक साथ हैं।
कपल ने क्रिसमस और दिवाली भी एक साथ मनाई और सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए। नूपुर शिखरे ने आयरा खान के चचेरे भाई ज़ैन खान की शादी का भी जश्न मनाया और इरा ने शादी समारोह की तस्वीरें भी साझा कीं थी। आयरा खान अपने हाथ पर नूपुर के नाम का टैटू भी बनवा चुकी हैं।
नुपूर शिखरे (Nupur Shikhare) और आयरा खान 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज कर रहे हैं। इन दोनों की शादी की तैयारियां काफी लंबे वक्त से चल रही थीं। यहां तक कि आयरा की मेहंदी का फंक्शन लेट नाइट आमिर के जिगरी दोस्त सलमान खान के घर पर रखा गया। इस फंक्शन में किरण राव अपने बेटे आजाद के साथ पहुंचीं। तो वहीं आमिर भी तैयार होकर बेटी के फंक्शन में पहुंचे। आयरा के प्री वेडिंग फंक्शन 2 जनवरी को शुरू हुआ और जोड़ा आज कोर्ट मैरिज करेगा।