Dahan Review : अगर जादुई किस्सों में आता है रस तो ‘शिलासपुरा’ के रहस्य में खो जाएगे आप!
कौन हैं पिंकी ईरानी?
53 साल की पिंकी ईरानी का नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ से ज्यादा मनी लॉन्ड्रिंग केस में सामने आया है। साथ ही पिंकी से इस मामले में पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है। पिंकी ईरानी है वो बीच की माध्यम है, जिनके जरिए जैकलीन और नोरा समेत बाकि एक्ट्रेसेस सुकेश के संपर्क में आईं। कथित तौर पर पिंकी ही इन एक्ट्रेसेस और मॉडल्स से संपर्क करती थी और उन्हें सुकेश से मिलने या फोन पर बात करने के लिए कहा करती थीं। खबरों की माने तो, वो सुकेश की तरफ से उन तक महंगे गिफ्ट भी पहुंचाने का काम किया करती थीं।
ईरानी और सुकेश की मुलाकात
पिंकी ईरानी ही ठग सुकेश के पैसे से उनकी ओर से इन एक्ट्रेससे के लिए महंगे तोफे खरीदता करती थी। वहीं ईडी की ओर से जो सप्लीमेंट्री चार्जशीट जमा की गई है उसमें बताया गया है कि पिंकी ईरानी और सुकेश की मुलाकात साल 2016-17 में इंस्टाग्राम के जरिये हुई थी। पूछताछ के दौरान पिंकी ने बताया कि ‘सुकेश एक टैलेंट एजेंसी सर्विस शुरू करने वाला था, जिसे पिंकी ईरानी लीड करने वाली थी। उसी के लिए उन्होंने पहले जैकलिन के मेकअप आर्टिस्ट से संपर्क किया और बाद में एक्ट्रेस की मुलाकात सुकेश से करवाई’।
पिंकी ने जैकलीन को दी थी महंगी डायमंड रिंग
ईडी द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट में ये दावा किया गया है कि पिंकी द्वारा खरीदे और गिफ्ट में दिए गए कई ब्रांडेड बैग और डायमंड ज्वेलरी भी शामिल है। इसके अलावा सुकेश से एक एक्ट्रेस से मिलवाने के लिए पिंकी ईरानी को दो करोड़ रुपये देने की बात भी सामने आई है। चार्जशीट के मुताबिक पिंकी ने जैकलीन को एक डायमंड रिंग प्रपोजल के तौर पर दी थी।
जिसमें J और S अक्षर लिखे थे। बता दें कि 200 करोड़ रुपये की रंगदारी मामले में सुकेश इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद हैं। EOW इस मामले में उससे जुड़े सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज और नोरा फतेही से भी पूछताछ की गई है।