सलमान की ये फिल्म ईद के खास मौके पर आ रही है ऐसे में एक्टर ने फैंस को अलग तरह से ईदी देने का मन बनाया है। सलमान खान (Salman Khan) ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स और सिनेमाघर मालिकों से कहा है कि वो किसी की भाई किसी की जान का टिकिट बहुत ज्यादा न रखें।
इससे उनके फैंस पूरे परिवार के साथ उनकी मूवी देखने के लिए सिनेमाघर आ सकते हैं। मतलब ये है कि फिल्म की कीमत को वास्तविक कीमत से घटाकर पेश की जाएगी। इस खबर को सुनने के बाद फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है।
फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग शुरू हो गई हैं। सलमान खान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुद भी फैंस से यह जानकारी साझा की है। सलमान खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया है।
उन्होंने फिल्म से एक तस्वीर शेयर की है। इसमें सलमान खान और वेंकटेश हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। पिंक शर्ट और लुंगी में दोनों का अंदाज गजब लग रहा है। इसके साथ सलमान खान ने कैप्शन लिखा है, ‘किसी का भाई किसी की जान की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। अपनी टिकट बुक कराएं। 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में मुलाकात होगी।’
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान इस साल ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल 2023 को रिलीज की जाएगी। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा।
सलमान द्वारा निर्मित इस फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, अभिमन्यू सिंह, शहनाज गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी भी है। कोविड की दूसरी लहर के दौरान फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी को साल 2014 में आई तमिल फिल्म वीरम का हिंदी रीमेक बनाने का आइडिया आया था, जिसके बाद उन्होंने इस पर काम करना शुरु किया। उस समय फरहाद इस फिल्म में अक्षय कुमार को लेना चाहते थें। लेकिन उस समय अक्षय ने बच्चन पांडे साइन कर ली। (ये फिल्म भी डायरेक्टर फरहाद ही डायरेक्टर कर रहे हैं), जिसके बाद ये फिल्म सलमान खान को ऑफर हुई, जिसके बाद फिल्म की स्क्रिप्ट में कई सारे बदलाव किए गए।