scriptKill Movie Update: एक्शन फिल्म ‘किल’ का नया वीडियो आया सामने, जानिए कब रिलीज हो रही मूवी? | Kill Movie Update release date lakshya lalwani raghav juyal movie video surfaced on internet | Patrika News
बॉलीवुड

Kill Movie Update: एक्शन फिल्म ‘किल’ का नया वीडियो आया सामने, जानिए कब रिलीज हो रही मूवी?

Kill Movie Update: लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला स्टारर फिल्म ‘किल’ पर एक अपडेट सामने आया है। फिल्म से जुड़ा नया वीडियो रिलीज किया गया है।

मुंबईJun 26, 2024 / 09:44 am

Gausiya Bano

kill movie update

‘किल’ मूवी का नया वीडियो रिलीज

Kill Movie Update: करण जौहर की फिल्म ‘किल’ में टीवी एक्टर लक्ष्य लालवानी और डांसर राघव जुयाल नजर आने वाले हैं। इसमें एक्टर्स ट्रेन के अंदर जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखेंगे। अब इस फिल्म से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर छा गया है। इससे पहले इस फिल्म की रिलीज डेट और इसका टीजर वीडियो रिलीज हो चुका है। लक्ष्य लालवानी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इसमें उनके साथ तान्या मानिकतला भी होंगी। तान्या की भी यह पहली फिल्म है।

‘किल’ का नया वीडियो आया सामने

निखिल नागेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘किल’ सिनेमाघरों में 5 जुलाई, 2024 को रिलीज होगी। इसके निर्माता करण जौहर हैं। मेकर्स ने अब इसका एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें

40 साल की Katrina Kaif का लेटेस्ट वीडियो वायरल, तारीफों से भरा कमेंट सेक्शन

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / Kill Movie Update: एक्शन फिल्म ‘किल’ का नया वीडियो आया सामने, जानिए कब रिलीज हो रही मूवी?

ट्रेंडिंग वीडियो