इस दौरान कियारा ने प्याजी रंग का बहुत ग्लैमरस लहंगा पहना है। इसपर उन्होंने हरे रंग की ज्वैलरी पहन रखी है जो बहुत जच रही है। वहीं सिद्धार्थ इस दौरान गोल्डन रंग की शाही शेरवानी में नजर आए। एक्ट्रेस ने शादी की तीन तस्वीरें अपलोड की है। एक्ट्रेस ने फोटो के कैप्शन में लिखा,’अब हमारी पर्मानेन्ट बुकिंग हो गई है। आप सभी का प्यार और आशीर्वाद चाहिए।’
गौरतलब है कि 5 फरवरी को मेहंदी की रस्म के बाद 6 फरवरी को संगीत और चूड़ा सेरेमनी रखी गई। इसके बाद देर रात तक संगीत सेरेमनी रखी गई। बता दें आज शादी में करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, जूही चावला, जय मेहता, ईशा अंबानी, आनंद पीरामल, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत जैसे बड़े सेलेब्स शामिल हैं।