रोमांटिक कॉमेडी होगी फिल्म
इस फिल्म का निर्देशन अबीर सेनगुप्ता कर रहे हैं। फिल्म ‘इंदू की जवानी’ से बंगाली फिल्म निर्माता अबीर सेनगुप्ता बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म इंदू की जवानी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होने वाली है। जिसमें फिल्म की पूरी कहानी इंदू के आस-पास घूमती नजर आएगी। फिल्म में कियारा आडवाणी इंदू गुप्ता नाम की लड़की का किरदार निभाएंगी।
इस लड़की के किरदार में आएंगी नजर
फिल्म में इंदू गाजियाबाद की रहने वाली एक लड़की है, जिसके आगे पीछे लड़के घूमते नजर आएंगे। वहीं फिल्म में आदित्य सील भी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा। बता दें, कियारा आडवाणी हाल ही में शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ में नजर आई हैं। वहीं आदित्य सील करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से पहले ‘नमस्ते इंग्लैंड’ और ‘तुम बिन 2’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
आने वाली फिल्में
इस फिल्म के अलावा कियारा आडवाणी के पास अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ है। इस फिल्म में वो खबर के अनुसार अहम किरदार में दिखाई देंगी। पिछले दिनों मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए इस फिल्म की घोषणा की थी। करण जौहर की फिल्म ‘गिल्टी’ में भी कियारा नजर आने वाली है। इसके अलावा कियारा फिल्म ‘गुड न्यूज’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ मुख्य रोल में अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ दिखाई देंगे।