बॉलीवुड

ओटीटी पर बोल्ड सीन देकर विवाद में आ गई थीं ये एक्ट्रेसेस, हुआ था बवाल

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बाॅलीवुड की कई आदाकारा ने अपनी बोल्डनेस दिखा फैंस का होश उड़ा दिया हैं। लेकिन इस स्टोरी में हम आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बोल्ड सीन देने पर एक समय काफी विवाद हुआ था। कुछ सीन को लेकर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेसेस को काफी ज्यादा ट्रोल भी किया जा रहा था।

Feb 26, 2022 / 09:50 pm

Manisha Verma

kiara advani and rajshree deshpande heroines create bold scenes on ott

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे सीरीज आती है जो फिल्मों से ज्यादा खुलपन और एडल्ट कंटेंट ही नजर आता हैं। यही कारण हैं कि कई बार फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर विरोध किया जाने लगता हैं और साथ ही एक्ट्रेसेस को भी काफी ट्रोल का सामना करना पड़ता हैं। तो चलिए जानें ये एक्ट्रेस कौन हैं और किस वेब सीरीज में इनके बोल्ड सीन को लेकर हंगामा हुआ था।
एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी

बेकाबू वेब सीरीज में भी प्रिया बनर्जी ने अपना बोल्ड अंदाज दिखाकर दर्शकों को ‘घायल’ कर दिया था। एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी का बेड सीन एक समय बेदह चर्चा में था और इस सीन को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी।जिसके कारण अभिनेत्री को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था।
राजश्री देशपांडे

सैफ अली खान और नवाजुद्दीन जैसे सितारे से सजी वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ भी खूब चर्चा में रही थी। राजश्री देशपांडे ने ‘सेक्रेड गेम्स’ में नवाजुद्दीन की पत्नी का किरदार निभाया था। राजश्री देशपांडे ने भी जबरदस्त बोल्ड सीन दिए थे। पूरी फिल्म ही एक समय अपने कटेंट और सीन्स के लिए विवाद में थी।इस फिल्म के रिलीज होने के बाद राजश्री ने कहा था कि इस सीन की वजह से लोग उन्हें अश्लील मैसेज भेजने लगे थे।
rajshree.jpg
कियारा आडवाणी

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने ‘लस्ट स्टोरीज’ में कियारा ने भी भरपूर इंटीमेट सीन्स दिए थे।कियारा आडवाणी ने इस फिल्म में बोल्डनेस की सारी सीमाएं तोड़ दी थीं। कियारा आडवाणी ने इस फिल्म में बेहद अश्लील सीन्स दिए थे। फिल्म के रिलीज होने के बैद कियारा को काफी ट्रोल का सामना करना पड़ा था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ओटीटी पर बोल्ड सीन देकर विवाद में आ गई थीं ये एक्ट्रेसेस, हुआ था बवाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.