आपको बता दें कि सोनी टीवी के ऑफिशल अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में नजर आ रहा है कि डॉक्टर नेहा को जब अमिताभ बच्चन बताते हैं कि वह एक करोड़ रुपए जीत चुकी है। तो वे खुश होकर जिसका मुझे था इंतजार गाना गाने लगती है और वह कहती है कि यह गाना मैं आपको डेडीकेट करती हूं। इस पर अमिताभ बच्चन जवाब देते हुए कहते हैं लेकिन मुझे तो कोई और लेकर जा चुका है और जया बच्चन संग वे बेहद खुश हैं। तो डॉक्टर नेहा कहती है सर आपको थोड़ा और इंतजार करना चाहिए था । जैसे ही अमिताभ बच्चन उन्हें एक करोड़ जीतने की बधाई देते हैं। वैसे ही वे अमिताभ बच्चन को कई फ्लाइंग किस देती है और वह कहती है कि खेल से ज्यादा तो मेरा आप पर ध्यान है।
आपको बता दें कि डॉ नेहा से पहले कम्युनिकेशन मैनेजर नाजिया नसीम, टीचर अनुपा दास और आईपीएस मोहिता शर्मा यह सभी एक एक करोड रुपए जीत चुकी हैं।