दरअसल, अक्षय कुमार और कटरीना कैफ रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ में नजर आएंगे। इस फोटो को कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैटरीना कैफ ने कैप्शन में लिखा, “इस साल की परफेक्ट शुरुआत। सबसे अच्छी क्रू टीम के साथ हंसी, दोस्ती। सेट पर हर दिन खुशियों और प्यार से भरा होता है। कुछ इस तरह फिल्म बनाई जाती है।” कैटरीना कैफ के इस फोटो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जल्द ही फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ में साथ दिखेंगे। दोनों ही फिल्म के लीड कैरेक्टर्स होंगे। फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी ये है कि ‘सूर्यवंशी’ में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मशहूर गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ का री-मेक करते भी दिखाई देंगे। यह फिल्म 27 मार्च को रिलीज होगी। फैंस दोनों को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।