scriptकार्तिक ने दोनों हाथों से पकड़कर नोच ली दाढ़ी, शेयर किया यह फनी वीडियो | Kartik aaryan beard shave video news | Patrika News
बॉलीवुड

कार्तिक ने दोनों हाथों से पकड़कर नोच ली दाढ़ी, शेयर किया यह फनी वीडियो

कार्तिक ने दोनों हाथों से पकड़कर नोच ली दाढ़ी, शेयर किया यह फनी वीडियो

May 17, 2020 / 08:00 pm

Subodh Tripathi

कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने आखिरकार अपनी दाढ़ी ट्रिम कर ली है, अपने नए लुक को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है, लंबे समय से वे अपनी दाढ़ी को लेकर कन्फ्यूज थे, दाढ़ी ट्रिम करने को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस की सलाह भी ली थी, लेकिन अब उन्होंने अपनी दाढ़ी ट्रिम कर ली।
कार्तिक आर्यन अपनी दाढ़ी को लेकर काफी सुर्खियों में रहे, लॉक डाउन के दौरान उनकी दाढ़ी काफी बढ़ गई थी, वह इसे ट्रिम करने को लेकर कन्फ्यूज थे, इस कारण उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर फैन्स से भी पूछा था कि क्या उन्हें अपनी दाढ़ी ट्रिम कर लेनी चाहिए या नहीं।
इस पर उनके फैंस ने भी मिलीजुली प्रतिक्रिया दी थी। लेकिन अब कार्तिक ने फाइनली अपनी दाढ़ी ट्रिम कर ली है उन्होंने अपने बिना दाढ़ी के लुक का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कैमरे के आगे कार्तिक बड़ी बड़ी दाढ़ी के साथ बैठे हैं, तभी कार्तिक की मां पीछे से आवाज लगाती है और उनसे पहले गमला मांगती है, कार्तिक अपने पास से गमला उठाकर उन्हें दे देते हैं, फिर उनकी मां उनसे कुछ दूसरी चीजें उठा कर देने का बोलती है, इसके बाद दाढ़ी मांगती है तो कार्तिक अपने दोनों हाथों से दाढ़ी नोच डालते हैं। इसके बाद उनकी मां कहती है कि गाड़ी मांगी थी बेटा गाड़ी, यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसे अब तक करीब सवा नौ लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं।
View this post on Instagram

Mummy Sahi Khel Gayi.. 🚙 🧔🏻

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कार्तिक ने दोनों हाथों से पकड़कर नोच ली दाढ़ी, शेयर किया यह फनी वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो