करणी सेना ने निर्देशक के खिलाफ लीगल नोटिस ( Karni Sena Sent Legal Notice ) भेज दिया है। वहीं दूसरी इलाहाबाद भी प्रकाश झा ( Prakash Jha ) के खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिला। इलाहाबाद की सड़कों पर निर्देशक का पुतला फूंका गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। करणी सेना ने पुतला फूंकते हुए वेब सीरीज़ ‘आश्रम’ और ‘आश्रम 2’ को बैन करने और उसके रिलीज़ होने पर रोक लगाने की बात कही है। यही नहीं उन्होंने मांग की है कि हिंदू धर्म की ठेस पहुंचाने के आरोप में प्रकाश झा की गिरफ्तारी भी हो।
ट्रोलर्स ने किसान की फोटो शेयर कर साधा Abhishek Bachchan पर निशाना, अभिनेता के जवाब ने की बोलती बंद
करणी सेना द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन के बीच निर्देशक प्रकाश झा ( Prakash Jha ) ने कहा था कि आश्रम के पहले सीज़न को 400 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा गया है। ऐसे में उन्हें लगता है कि सीरीज़ को बैन और बंद करने का फैसला जनता पर ही छोड़ देना चाहिए। साथ ही जनता को ही यह फैसला लेने दें कि क्या सच में इस सीरीज़ के कारण समाज में नकारत्मकता फैल रही है या नहीं? उन्होंने यह भी कहा कि करणी सेना की मांग को पूरा करने वाले आखिर वह होते कौन हैं?