शॉर्ट फिल्म ‘दौड़’ में 15 साल की समायरा कपूर संजय कपूर के बेटे जहान कपूर के साथ एक्टिंग करती हुई नज़र आएंगी। फिल्म दौड़ (Daudh) मुंबई के स्लम एरियाज़ पर आधारित है, यहीं पर रहने वाली एक लड़की अपने सपनों को पूरा करने के लिए पेंसिल बेचती है जिसकी मदद तीन लोग करते हैं। जिनमें समायरा (Samaira Kapoor), जहान और धनिती पारेख मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं इस शॉर्ट फिल्म ‘दौड़’ को चंकी पांडे ने प्रोड्यूस किया है।
बता दें कि करिश्मा कपूर की बेटी समायरा के बॉलीवुड डेब्यू की खबरे काफी दिनों से चल रही हैं। इसी बीच समायरा की शॉर्ट फिल्म एक तरह से उनकी बॉलीवुड में एंट्री मानी जा रही है। वहीं चंकी पांडे की बेटी रिसा का भी ये डायेरक्शन डेब्यू है। अनन्या पांडे पहले ही अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं।