एक्ट्रेस करीना ने कहा, “मुझे लगता है कि इंसान की सफलता उसके सोच के साथ साथ किस्मत से भी बदलती है जिस पर हमारा कोई अधिकार नही होता,और इंसान के मुकद्दर में जो होता है वह उसे मिल ही जाता है। मैं ऐसा कतई नहीं सोचती हूँ कि तैमूर भी मेरे जैसे एक्टिंग ही करेगा और बड़ा स्टार बनेगा। ऐसा भी हो सकता है कि तैमूर देश का ऐसा बच्चा है जो सबसे ज्यादा तस्वीरों में बना रहता है। मैं अपने बेटे के लिए दुआ करती हूं कि वह जो बने खुद की मेहनत और अपने दम पर बने”
एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने कहा, “मुझे लगता है कि कोई भी व्यक्ति जिंदगी में वही करता है जो वह भविष्य में करना चाहता है। मैं चाहती हूं कि मेरा बेटा जिंदगी में खुश रहे और मस्ती से जिए। ऐसा बिलकुल जरूरी नहीं है कि उसके तैमूर के माता-पिता कामयाब रहे हैं इसलिए वो भी कामयाब होगा। उसका सफर तब शुरू होगा जब वो इसे शुरू करना चाहेगा।”