करीना और सारा को कई मौकों पर साथ देखा जाता है। ऐसे में दोनों के बीच हमेशा अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। सारा भी इंडस्ट्री में अच्छा नाम कर रही हैं। हालांकि सारा अपनी मां अमृता के साथ ही रहती हैं। करीना का कहना है कि पहले जब लोग उन्हें दिवा कहकर बुलाते थे तो भी उन्हें अच्छा नहीं लगता था। हालांकि अब उन्हें इस टैग से कोई आपत्ति नहीं है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना इन दिन ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस मूवी में उनके साथ आमिर खान भी लीड रोल में हैं। इसके अलावा उनकी एक और फिल्म रिलीज होने वाली है ‘अंग्रेजी मीडिया’। साथ ही वे करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी। जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है।