करीना ने पैरेंट्स को दी थी धमकी
करीना कपूर वैसे ही सैफ से 10 साल छोटी हैं। इसके बाद करीना की पहली लेकिन सैफ की दूसरी शादी थी। कपूर परिवार को मनाना बेबो (Bebo) के लिए आसान काम नहीं था। उन्होंने किसी तरह अपने पैरेंट्स को मनाया तो फिर सिंपल शादी पर बात आकर अटक गई। करीना ने मां बबीता और पिता रणधीर कपूर को साफ कह दिया था कि वो मीडिया के कैमरों से दूर प्राइवेट शादी करेंगी। फैमिली के नहीं मानने पर करीना ने उन्हें भागने तक की धमकी दे दी थी। जिसके बाद आखिरकार करीना ने सभी को मना लिया। इस बात का खुलासा खुद बेबो ने वोग मैगजीन के अपने इंटरव्यू में किया था।
करीना को सैफ से शादी ना करने की मिली थी सलाह
करीना कपूर ने इस बात को भी साझा किया था कि सैफ के तलाकशुदा होने पर कई लोगों के मुंह बने हुए थे। बहुत लोगों ने उन्हें सैफ से शादी ना करने की सलाह दी थी। सैफ ने पहली शादी अमृता सिंह से की थी जिनसे उन्हें दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं।
क्रिकेट ग्राउंड पर Taimur Ali Khan ने चलाया बल्ला, करीना कपूर खान ने बेटे के लिए IPL में मांगी जगह
बता दें कि करीना ने सैफ से उस दौरान शादी की थी जब वो अपने करियर के पीक पर थीं। इसके लिए उन्हें कई लोगों ने क्रिटिसाइज भी किया था। हालांकि उन्होंने किसी की नहीं सुनी और अपने मन का फैसला लिया। करीना और सैफ आज बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक हैं। इन दिनों करीना अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी इंजॉए कर रही हैं।