script‘फोन यूज मत करो…तैमूर को जब टोकती है करीना तो ऐसा रिएक्शन देते हैं छोटे नवाब | Kareena Kapoor on son Taimur and Jeh parenting said not regulate screen time phone tv | Patrika News
बॉलीवुड

‘फोन यूज मत करो…तैमूर को जब टोकती है करीना तो ऐसा रिएक्शन देते हैं छोटे नवाब

Kareena Kapoor On Son Taimur: करीना कपूर खान ने अपने बेटे तैमूर को लेकर कई बातें बताई। जिससे सुनकर फैंस भी सन्न रह गए।

मुंबईSep 19, 2024 / 12:51 pm

Priyanka Dagar

Kareena Kapoor on son Taimur

Kareena Kapoor on son Taimur

Kareena Kapoor On Son Taimur: सैफ अली खान और करीना कपूर के 2 बेटे हैं। तैमूर अली खान और जेह अली खान। ऐसे में करीना ने अपने बड़े बेटे तैमूर को लेकर बात की। वैसे ही दोनों ने मीडिया के सामने अपनी स्वैग में रहते हैं। पैपराजी को देखकर पोज देते हैं तो कभी मुंह चिढ़ा देते हैं। अब करीना ने बताया कि तैमूर को वह फोन और टीवी से दूर रखने के लिए काफी कुछ हथकंडे अपनाती हैं। ऐसे में उनके बेटे उन्हें क्या जवाब देते हैं करीना ने इस बात का भी खुलासा किया। अब करीना की बातों से सोशल मीडिया पर यूजर्स भी अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।

तैमूर अपनी मां करीना से करता है सवाल-जवाब (Kareena Kapoor Movie)

इस समय करीना नई फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में डिटेक्टिव का रोल अदा कर रही है। उन्होंने पीवीआर सिनेमा के स्पेशल इवेंट में कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से डिटेक्टिव का रोल करना चाहती थी और अब मैंने ऐसा कर भी कर लिया। अब ये सोचना है कि मुझे और क्या करना चाहिए।” बातचीत में करीना से सवाल हुआ कि उनके बेटे तैमूर ने अभी उनकी रीसेंट फिल्म कौन सी देखी है? इस पर करीना ने कहा, “फेस्टिवल के दौरान मैं उन्हें ये फिल्म जरूर दिखाउंगी क्योंकि फिल्म अभी थोड़े समय पहले ही रिलीज हुई है।” करीना से एक सवाल और पूछा गया कि क्या वह तैमूर और जेह का स्क्रीन टाइम रेग्युलेट करती हैं? 
Kareena Kapoor Movie

करीना कपूर ने कहा बच्चों से पहले माता-पिता को समझने की जरूरत

इस पर करीना ने न्यूज18 को जवाब दिया, “हां मुझे ऐसा करना पड़ा और कोई ऑप्शन नहीं है। सोमवार से शुक्रवार, स्क्रीन टाइम के लिए न होती है। लेकिन जब मैं और सैफ फोन इस्तेमाल कर रहे होते हैं या टीवी देख रहे होते हैं तो तैमूर कहता है कि तो आप टीवी क्यों देख रही हैं? आप फोन पर क्यों हैं? आजकल पेरेंट्स जो चीजें अपने बच्चों से करवाना चाहते हैं वह सभी पहले उन्हें करनी चाहिए। अगर हम चाहते हैं कि वे सो जाएं तो उस वक्त हम भी पढ़ या टीवी नहीं देख सकते जब तक वे सो नहीं जाते। क्योंकि मुझे लगता है कि हर बच्चा अपने माता- पिता से सीखता है और कोई रास्ता भी नहीं है। अगर बच्चा हमें फोन पर देखेगा तो वो भी उसे यूज करना चाहेंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘फोन यूज मत करो…तैमूर को जब टोकती है करीना तो ऐसा रिएक्शन देते हैं छोटे नवाब

ट्रेंडिंग वीडियो