बॉलीवुड

Choli Ke Peeche Remix: ‘चोली के पिछे क्या है’ रीमेक में करीना ने बैकलेस ब्लाउज में मचाया कहर, माधूरी दीक्षित को दी कड़ी टक्कर

Choli Ke Peeche Remix: करीना कपूर और तब्बू की फिल्म क्रू का गाना ‘चोली के पीछे क्या है’ रिलीज हो गया है। इस गाने ने सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा दिया है।

Mar 21, 2024 / 12:13 am

Swati Tiwari

‘चोली के पिछे क्या है’ रीमेक में करीना बैकलेस ब्लाउज में मचाया कहर

Choli Ke Peeche Remix: करीना कपूर, तब्बू (Tabbu) और कीर्ति सैनन (Kirti Sanon) की फिल्म क्रू का गाना ‘चोली के पीछे क्या है’ ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगी है। इस फिल्में ट्रेलर में गाने का कुछ हिस्सा दिखाया गया था। आज यानी की बुधवार को फिल्म का ये गाना रिलीज किया गया है। इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया। बता दें कि रिलीज होने के बाद ये गाना यूट्यूब म्यूजिक के ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गया है। माधुरी के पुराने गाने को करीना (Kareena Kapoor)ने दिया नया फील दिया है।
ये गाना साल 1993 में आई फिल्म ‘खलनायक’ (Khalnayak) का रीमेक है जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का ये गाना मोस्ट फेमस गानों में से एक है। ‘खलनायक’ फिल्म का यह गाना असल में माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था। हालांकि ये गाना विवादों में रहा था लेकिन इसे आज भी बॉलीवुड के कुछ सबसे आइकॉनिक आइटम नंबर्स में गिना जाता है।

फिल्म मेकर्स और करीना कपूर ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस गाने को पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh)ने अपनी अवाज में गया है। इस गाने में करीना कपूर खान पिंक साड़ी में लोगों को घायल करती नजर आ रहीं हैं।इस गाने पर लोगों ने अच्छा रेस्पॉन्स दिया है। बता दें कि फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Choli Ke Peeche Remix: ‘चोली के पिछे क्या है’ रीमेक में करीना ने बैकलेस ब्लाउज में मचाया कहर, माधूरी दीक्षित को दी कड़ी टक्कर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.