scriptबेटे तैमूर के इस वीडियो को देख खूश हुईं करीना कपूर, बोलीं- मेरा मूड सही कर दिया | Kareena Kapoor Khan shared her son Taimur Ali khan video | Patrika News
बॉलीवुड

बेटे तैमूर के इस वीडियो को देख खूश हुईं करीना कपूर, बोलीं- मेरा मूड सही कर दिया

इस बार करीना ने ऐसा पोस्ट किया है, जिसे देखकर फैंस खुश हुए ही, साथ ही करीना कपूर का भी मूड चिलैक्स हो गया।

Dec 05, 2021 / 05:56 pm

Archana Pandey

Kareena Kapoor Khan shared her son Taimur Ali khan video

Kareena Kapoor Khan with son Taimur

नई दिल्ली: करीना कपूर खान (Kareen Kapoor Khan) खान सोशल मीडिया हैंडल पर काफी एक्टिव रहती हैं। कभी कुछ इन्फॉर्मेटिव तो कभी कुछ इन्टरटेनिंग, कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। करीना के सभी पोस्ट फैन्स खूब पसंद करते है। इस बार करीना ने ऐसा पोस्ट किया है, जिसे देखकर फैंस खुश हुए ही, साथ ही करीना कपूर का भी मूड चिलैक्स हो गया। पोस्ट देखिए-
इस पोस्ट में तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू कलर के श़ॉर्ट्स पहने एक झूले पर नजर आ रहे हैं। झूला करीना के नए घर के बराम्दे का है। तैमूर के झूला झूलने वाले वीडियो को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा है, ‘उसने मेरा मूड स्विंग सही कर दिया।
दरअसल मूड खराब होना स्वाभाविक प्रक्रिया जो किसी का भी हो सकता है। ऐसे में करीना का भी मूड खराब हुआ, जिसे उनके बेटे ने सही कर दिया। जिसकी खुशी उन्होंने अपने बेटे का वीडियो पोस्ट करते हुए अपने फैंस के साथ शेयर की।
इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं, फैन्स के कमेंट भी आ रहे हैं। एक ने तैमूर को करीना के पापा रणधीर कपूर की कॉपी बताया, तो किसी उसे क्यूट बताया। एक ने लिखा कि ये इतनी तेजी से बड़ा हो रहा है, जैसे कि अभी कल ही पैदा हुआ था।
यह भी पढ़ें

अमिताभ बच्चन के स्टारडम को टक्कर दे रहे थे विनोद खन्ना, फिर क्या हुआ ऐसा जो ले लिया था सन्यास

बता दें कि करीना कपूर खान फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान लीड रोल में हैं। ये फिल्म 14 फरवरी, 2022 को रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बेटे तैमूर के इस वीडियो को देख खूश हुईं करीना कपूर, बोलीं- मेरा मूड सही कर दिया

ट्रेंडिंग वीडियो