scriptप्रेग्नेंसी के दौरान भी Kareena Kapoor Khan कर रही हैं काम, एक्ट्रेस में दिखी कमाल की एनर्जी | Kareena Kapoor Khan Full On Active During Her Second Pregnancy | Patrika News
बॉलीवुड

प्रेग्नेंसी के दौरान भी Kareena Kapoor Khan कर रही हैं काम, एक्ट्रेस में दिखी कमाल की एनर्जी

दूसरी बार मां बनने जा रही एक्ट्रेस करीना कपूर खान काफी एक्टिव नज़र आ रही हैं। वह अपने रेडियो शो फिर से शुरू करने जा रही हैं। इस दौरान उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सामने आ रही हैं। मां बनने जा रही करीना के चेहरे पर नेचुरल ग्लो देखने को मिल रहा है। एक बार फिर से उनका स्टाइल काफी फेमस हो रहा है।

Nov 11, 2020 / 01:07 pm

Shweta Dhobhal

Kareena Kapoor Khan Full On Active During Her Second Pregnancy

Kareena Kapoor Khan Full On Active During Her Second Pregnancy

नई दिल्ली। अभिनेत्री करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) दूसरी बार मां बनने जा रही हैं, लेकिन इस दौरान उनके चेहरे पर खूब ग्लो भी देखने को मिल रहा है। यही नहीं करीना इन दिनों काफी एक्टिव भी दिखाई दे रही हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान भी उनका वर्कमोड पूरी तरह से ऑन है। कुछ समय से वह अपने रेडियो शे व्हॉट वुमन वॉन्टस ( What Women Wants ) की तैयारी करती हुई दिखाई दे रही हैं। शो के पहले एपिसोड की शुरूआत करते हुए हाल ही में वह स्पॉट हुई थीं। वीडियो में करीना ब्लैक कलर की आउटफिट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दीं।

यह भी पढ़ें

अक्षय कुमार की फिल्म ‘Laxmii’ ने रचा इतिहास, व्यूअरशिप के मामले में सुशांत की फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड

bebo_2.png

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो में करीना ब्लैक ड्रेस में दिखाई दीं। जिसके साथ उन्होंने व्हाइट कलर की जैकेट पहनी हुई थी। साथ ही कोरोनावायरस ( Coronavirus ) के चलते उन्होंने मास्क भी पहना हुआ था। वीडियो में करीना स्टूडियो में जाते हुए दिखाई दे रही हैं। साथ ही वह बार पर अपने मास्क को चेक कर रही हैं। उनके इस वीडियो पर अभी तक हजारों व्यूज़ आ चुके हैं। उनके चाहने वाले उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं। आपको यह भी बता दें कि बेबो की रेडियो शो में इस बार अभिनेता वरुण धवन ( Varun Dhawan ) मेहमान बनकर आएंगे।

यह भी पढ़ें

अक्षय संग ना काम करने की Shahrukh Khan ने बताई बड़ी वजह, कहा- ‘मैं तो काम करना चाहता हूं लेकिन…..’

bebo_1.png

अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ( Laal Singh Chaddha ) में दिखाई देंगी। प्रेग्नेंसी के दौरान ही उन्होंने फिल्म की शूटिंग की थी। कुछ समय पहले वह शूटिंग के लिए दिल्ली भी आई थीं। इस दौरान उनके साथ पति सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) और बेटा तैमूर अली खान ( Taimur Ali Khan ) भी आए थे। सभी पटौदी प्लेस में ठहरे हुए थे। बता दें इस फिल्म में वह अभिनेता आमिर खान संग दिखाई देंगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / प्रेग्नेंसी के दौरान भी Kareena Kapoor Khan कर रही हैं काम, एक्ट्रेस में दिखी कमाल की एनर्जी

ट्रेंडिंग वीडियो