बॉलीवुड

24 घंटे बाद भी सैफ अली खान को नहीं आया होश? आखिर क्या बोल रहे डॉक्टर्स

Saif Ali Khan Health Update: धारदार हमले के बाद सैफ अली खान का ऑपरेशन हो चुका है, लेकिन अब तक ये नहीं पता कि वह कब डिस्चार्ज होंगे।

मुंबईJan 17, 2025 / 08:35 am

Priyanka Dagar

Saif Ali Khan stabbing in attempted

Saif Ali Khan stabbing in attempted: बुधवार रात 2 बजे के करीब सैफ अली खान के घर में कुछ बदमाश घुस आए। उन्होंने चोरी करने के इरादे से सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया। जिस वजह से एक्टर घायल हो गए। उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। डॉक्टर्स ने बताया कि 6 वार किए गए और उनमें से एक घाव सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास लगा। फिलहाल उनकी सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है। वह खतरे से बाहर हैं। 24 घंटे से ज्यादा हो गया है और सैफ अब तक हॉस्पिटल में ही हैं, लेकिन वह डॉक्टर की कड़ी निगरानी में हैं।

सैफ अली खान पर बुधवाल हुआ हमला (Saif Ali Khan stabbing in attempted)

सैफ अली खान के फैंस उनके लिए चिंता कर रहे हैं, फैंस का कहना है, जिन्होंने भी सैफ पर अटैक किया है उसे जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार करे। वही, आरोपी की फोटो सामने आ गई है और उसी के मद्देनजर आरोपी की तलाश की जा रही है। वहीं, सैफ अली खान की हेल्थ पर लीलावती हॉस्पिटल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने इंडियन एक्सप्रेस को बयान दिया और में कहा, “सैफ अली खान को गंभीर चोटें आई थीं, लेकिन हमारी टीम ने उनका इलाज किया। वह फिलहाल आईसीयू में हैं और उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। हमें उम्मीद है कि एक या दो दिन में उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।” वहीं, इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार,सैफ अली खान की जब से सर्जरी हुई है उन्हें होश नहीं आया है। डॉक्टर्स लगातार उन पर अपनी नजरें बनाए हुए हैं। केवल करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को ही उनसे मिलने की अनुमति दी गई है। वहीं, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और बेटी सारा अली का भी एक वीडियो आया, इसमें दोनों अपने अब्बा को लेकर काफी डरे हुए और परेशान नजर आए।
यह भी पढ़ें

सैफ अली खान नहीं थे बदमाशों का पहला निशाना? हुआ बड़ा खुलासा

डॉक्टर्स ने दी सैफ अली खान की सर्जरी पर अपडेट (Saif Ali Khan Health Update)

बता दें, सैफ अली खान को लेकर डॉ. नीरज उत्तमानी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात की। उन्होंने बताया, “सैफ को छह जगहों पर चोटें लगी हैं। इनमें से दो चोटें मामूली और दो गहरी हैं और दो बेहद गहरी हैं। एक चोट पीठ पर आई है, रीढ़ की हड्डी के पास। सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास एक टुकड़ा चाकू का फंसा हुआ था। उस टुकड़े को ही निकालने के लिए और लीक हो रहे स्पाइनल फ्लूइड को ठीक करने के लिए सर्जरी की गई है। इसके अलावा, उनके बाएं हाथ और गर्दन के दाहिने हिस्से में दो गहरे घाव थे, जिन्हें प्लास्टिक सर्जरी से ठीक कर दिया गया है। अब सैफ अली खान की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं।”

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 24 घंटे बाद भी सैफ अली खान को नहीं आया होश? आखिर क्या बोल रहे डॉक्टर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.