दरअसल इस फिल्म का ऑफर ऐश्वर्या राय को दिया गया था। फिल्म के किरदार को उनके मुताबिक बनाया गया था। लेकिन उस दौरान ऐश्वर्या प्रेगनेंट थी, जिसके चलते वे इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई।
जब करीना ने किया था ऐश्वर्या को रिप्लेस
अब फिल्म में किसी को तो लेना ही थी तो दूसरी ऑप्शन थी करीना कपूर। अब लोग करीना कपूर के साथ ऐश्वर्या की तुलना करने लगे। जिससे करीना कपूर को यह बात काफी बुरी लगी। और उन्होनें इस बात को गलत बताते हुए एक इंटरव्यू में कहा था- ‘ऐश्वर्या बेहतरीन एक्ट्रेस मे से एक हैं वह देश की ऑइकन है। ये गलत होगा मेरी तुलना ऐश्वर्या से की जाए। हम दोनों अलग-अलग पीढ़ियों के हैं’।
जल्द रिलीज होगी लाल सिंह चड्ढा
वर्क फ्रंट की बात करे तो करीना कपूर की हाल ही में फिल्म गुड न्यूज में नजर आई थीं। अब जल्द ही वो फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नज़र आने वाली है जिसकी शूटिंग कोरोना के चलते रोक दी गई है।