चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक मामले पर बोले Sonu Sood
करण जौहर ने इस यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए जवाब में लिखा ‘वास्तविक दुनिया में गुरू भी बाकी आम लोगों की तरह ही जी रहे थे। किसी को नहीं पता था कि वो ब्रह्मांश के लीडर हैं। कि उनका ही घर अस्त्रों का घर है’। करण जौहर ने आगे लिखा ‘तो इस तरह उनके घर का पता इस वास्तविक दुनिया में जाहिर तौर पर गूगल मैप पर उपलब्ध था।’ करण जौहर का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर कुछ यूजर्स उनका साथ दे रहे है, तो कुछ करण से फिल्म से जुड़े और सवाल पूछ रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि ‘पूरी फिल्म सही थी, लेकिन आलिया का क्या रोल था वो समझा दो प्लीज?’
वहीं एक यूजर ने लिखा ‘पूरी फिल्म में आलिया ने 5000 बार केवल शिवा-शिवा ही बोला है क्यों उसको और डायलॉग्स नहीं दिए गए थे?’। वहीं एक और यूजर लिखता है कि ‘वो सबी ठीक है, लेकिन फिल्म में जब सभी के पास अस्त्र थे, तो उन्होंने बंदूकों के साथ लड़ाई क्यों की’। बता दें कि इस फिल्म में आलिया-रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी राय, नागार्जुन और डिपल कपाड़िया नजर आ रहे हैं। ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।