अभिरूप बसु ने कहा कि ‘प्लॉट ट्विस्ट के नाम पर फिल्म में जो भी दिखाया गया है, वो बेईमानी हैं और सिर्फ नौटंकी है। फिल्म के हीरो की कर्ज और पाप से मुक्ति का जो तरीका है, उस पर हंसी आती है। फिल्म के जिस क्लाइमेक्स की इतनी चर्चा है, असल में जब तक आप वहां पहुंचते हैं, आपकी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं रह जाती है।’
Twitter के सीईओ को लगा कंगना रनौत का श्राप!
अभिरूप आगे कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं है कि एक फिल्म जो आपको दैवीय शक्तियों के दखल को मानने पर मजबूर करती है, इस तरह से कमाई कर रही है। खासकर ऐसे समय में जब आप एक देश के रूप में अपने पौराणिक कथाओं के किरदार (देवी-देवताओं) की वैज्ञानिक प्रासंगिकता साबित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। असल में यह फिल्म ऐसे समय में एकदम फिट बैठती है।’ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने हिंदी वर्जन में करीब 29.10 करोड़ की कमाई कर ली है। हाल ही में खबर आई थी कि कंतारा को ओटीटी पर भी रिलीज किया जाएगा। सामने आई खबर में बताया गया था कि फिल्म को 4 नवंबर को ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा।