इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा, ‘कांतारा का हिंदी रीमेक बनने का कोई भी चांस नहीं है, ऐसा मुझे लगता है और यही सही भी रहेगा। क्योंकि पहले ही फिल्म का डब हुआ हिंदी वर्जन रिलीज हो चुका है।’
मुश्किलों में फंसी फिल्म ‘राम सेतु’
इसके बाद जब ऋषभ से पूछा गया कि अगर फिर भी कभी ‘कांतारा’ का हिंदी रीमेक बना तो इसमें कौन सा बॉलीवुड अभिनेता सबसे बेस्ट होगा?ऋषभ ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा,’ऐसे किरदारों को निभाने के लिए आपको जड़ों और संस्कृति पर विश्वास करना होगा। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े अभिनेता हैं जिनकी मैं प्रशंसा करता हूं। लेकिन मुझे रीमेक में कोई दिलचस्पी नहीं है।’
तटीय कर्नाटक के केराडी में सेट और फिल्माई गई, फिल्म में ऋषभ को एक कंबाला चैंपियन के रूप में दिखाया गया है, जो एक ईमानदार डीआरएफओ अधिकारी, मुरली (किशोर) के साथ लॉगरहेड्स में है। 30 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर है, जिसे ऋषभ ने लिखा और निर्देशित किया है।