‘हमने अपनी गलतियों से कुछ नहीं सीखा है’
कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा है,’हर कोई ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन संयंत्रों का निर्माण कर रहा है। सैंकड़ों-हजारों टन ऑक्सीजन सिलेंडर हासिल कर रहे हैं। हम उन सभी ऑक्सीजन की क्षतिपूर्ति कैसे कर रहे हैं जो हम पर्यावरण से जबरदस्ती खींच रहे हैं? ऐसा लगता है कि हमने अपनी गलतियों से कुछ नहीं सीखा है और वह पेड़ लगाने का कारण बनते हैं।’
कंगना रनौत ने शाहरुख खान की कामयाबी से की खुद की तुलना, हुईं ट्रोल
‘हवा की क्वालिटी सुधारने के लिए करेंगे काम’
कंगना की ओर से किए गए कई ट्वीट में से एक में कहा गया,’मानव के लिए अधिक से अधिक ऑक्सीजन की घोषणा के साथ, सरकार को प्रकृति के लिए भी रिलीफ की घोषणा करनी चाहिए। जिन लोगों को ऑक्सीजन मिल रही है, वे भी ये प्रण करें कि हवा की क्वालिटी सुधारने के लिए काम करेंगे। कब तक हम लोग दयनीय कीड़े बने रहेंगे और देने की बजाय प्रकृति से लेते ही रहेंगे? अगर मानव जाति मिट जाएगी तो धरती फलेगी-फूलेगी। अगर आप उसके बच्चे या प्यार करने वाले नहीं हैं तो आप अनावश्यक हैं।’
कंगना ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘याद रखें अगर धरती से कोई भी जिंदगी गायब होती है, चाहे वह जीवाणु या कीड़े ही क्यों न हों, इससे मिट्टी की उपजाऊ शक्ति और धरती मां के स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा। लेकिन अगर इंसान धरती से गायब हो गए तो वह और बेहतर होती जाएगी। इसलिए अगर आप धरती से प्यार नहीं करते तो आपकी जरूरत नहीं है।’
कंगना रनौत को ऑफर हुई थी ‘डर्टी पिक्चर’, नहीं पहचान पाईं थी इसमें छिपी संभावना को
गौरतलब है कि एक्ट्रेस कंगना रनौत समसामयिक और देशहित के मुद्दों पर बोलने में अग्रणी रहती हैं। कई बार उनकी बेबाक बयानी पर ट्रोलिंग भी हो जाती है। हालांकि इसकी परवाह किए बगैर कंगना अपनी राय व्यक्त करने से पीछे नहीं हटती हैं।