जया बच्चन को जवाब देते हुए कंगना ने ट्वीट में लिखा है कि ‘कौन सी थाली दी है जया जी, और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नंबर्स और एक रोमांटिक सीन था। वह भी हीरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फेमिनिज्म सिखाया, थाली देश भक्ति नारी प्रधान फिल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं।’ आपको बता दें कंगना बॉलीवुड इंडस्ट्री पर ड्रग्स सप्लाई और कनेक्शन को लेकर कई बड़े खुलासे कर चुकी हैं। जिसे लेकर जया बच्चन ने कहा था कि उनकी वजह से लोग बॉलीवुड को गटर कहने लगे हैं।
आपको बता बीते मंगलवार संसद में जया बच्चन ने कहा था कि इंडस्ट्री के कुछ लोग बॉलीवुड को बदनाम कर रहे हैं। जिस फिल्म इंडस्ट्री से उन्होंने नाम कमाया है। वही अब इसे बदनाम कर रहे हैं। मैं उस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं। जया बच्चन के इस बयान पर सांसद रवि किशन ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्हें इस बात की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि वह ऐसा कहेंगी। यह मुद्दा तेजी से अब तूल पकड़ता जा रहा है। बता दें कुछ दिन मुंबई में रहने के बाद कंगना वापस अपने घर मनाली लौंट चुकी हैं।