बेंगलुरू में चल रहे ड्रग केस को लेकर पुलिस ने Vivek Oberoi के घर पर की छापेमारी
कंगना ने जया बच्चन पर कसा तंज
कंगना ने जया बच्चन के थाली वाले बयान को फिर याद दिलाया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बॉक्सिंग से लेकर कई एक्शन प्रेक्टिस करती हुई नजर आ रही हैं। ये तैयारी कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस और धाकड़ के लिए कर रही हैं। कंगना ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- मैंने अपनी अपकमिंग फिल्मों #Tejas और #Dhakaad के लिए एक्शन ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है। इन फिल्मों में फौजी और जासूस का किरदार निभा रही हूं। बॉलीवुड की थाली ने मुझे बहुत कुछ दिया है लेकिन मणिकर्णिका की सक्सेस से मैंने भी बॉलीवुड को पहली एक्शन हिरोइन दी है।
क्या Rashami Desai ज्वॉइन करने वाली हैं पॉलिटिक्स? तहसीन पूनावाला ने गिनाई नेता बनने की ये खूबियां
जाहिर है कि कंगना ने अपने पोस्ट में जया बच्चन का नाम नहीं लिया है। लेकिन उन्होंने इशारों ही इशारों में एक बार फिर उनपर निशाना साध दिया है। गौरतलब हो कि ड्रग मामले को लेकर जया बच्चन ने राज्यसभा में बॉलीवुड का बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि ये शर्म की बात है कि लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। जया का ये बयान रवि किशन के राज्यसभा में ड्रग के मुद्दे को उठाने के बाद आया था।